Lucknow : नीम करोली बाबा पर बनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च, दिसंबर में रिलीज होगी
फिल्म में बाबा नीम करोली का किरदार सुबोध भावे निभा रहे हैं। युवावस्था का किरदार रोहित गुप्ता ने लिया है। सिद्धि मां की भूमिका समीक्षा भटनागर कर रही हैं। हितेन तेज
लखनऊ : राय उमानाथ बली सभागार में विश्व विख्यात संत बाबा नीम करोली महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर मौजूद रहे। अन्य लोगों में संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मांडवी सिंह, जयसिंह पुंडीर और जिला जज अलीगढ़ भी शामिल थे। फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मंत्री जयवीर सिंह ने फिल्म की सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने निर्देशक और पूरी टीम को बधाई दी। सिंह ने कहा कि बाबा नीम करोली के देश-विदेश में लाखों भक्त हैं। यह फिल्म उनके भक्तों को बाबा के जीवन की घटनाओं और चमत्कारों से परिचित कराएगी। उन्हें बजरंग बली का अवतार भी माना जाता है।
फिल्म में बाबा नीम करोली का किरदार सुबोध भावे निभा रहे हैं। युवावस्था का किरदार रोहित गुप्ता ने लिया है। सिद्धि मां की भूमिका समीक्षा भटनागर कर रही हैं। हितेन तेजवानी रब्बुदा बने हैं। गोपाल की भूमिका डॉ. गौरी शंकर ने निभाई है, जिसमें सौम्या सिंह भी सहयोग कर रही हैं। चित्रांकन कार्तिक मल्लूर ने किया है। स्क्रिप्ट और संवाद डॉ. कविता रायजादा ने लिखे हैं। सभी को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया।
फिल्म का निर्माण अनीशा फिल्म इंटरनेशनल, पीसी ज्वैलर्स और बीएसआर फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता रायजादा ने किया। अन्य उपस्थित लोगों में अशोक सिंह, संकरी सिंह, प्रदीप सिंह बब्लू, सरद सिंह ठाकुर और आनंद द्विवेदी शामिल थे।
Also Click : Sambhal : सम्भल में अबकी बार गंदगी के खिलाफ 156 घंटे का Non-Stop महाअभियान
What's Your Reaction?