Lucknow : राज्यमंत्री ने आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की अभ्यर्थियों को दिए सफलता के सुझाव

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद अलीगंज केंद्र पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों ने गूगल मीट के माध्यम

Aug 1, 2025 - 23:39
 0  28
Lucknow : राज्यमंत्री ने आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की अभ्यर्थियों को दिए सफलता के सुझाव
राज्यमंत्री ने आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की अभ्यर्थियों को दिए सफलता के सुझाव

नए सत्र में तैयारी के लिए केंद्रों पर आईं अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र शुरू

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों में वर्ष 2025-2026 के नए सत्र की क्लासेज शुरू हो गई हैं।इसी क्रम में अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीतियों, संसाधनों और मार्गदर्शन से सशक्त बनाने के उद्देश्य से अलीगंज स्थित आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। 

  • चयनित अभ्यर्थियों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद अलीगंज केंद्र पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों ने गूगल मीट के माध्यम से अपने अनुभव और टिप्स छात्राओं से साझा किए, जिससे उन्हें मार्गदर्शन और आत्मविश्वास मिला।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण असीम अरुण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे टारगेट बनाने होंगे। प्रत्येक दिन अपने कार्यों की समीक्षा करनी होगी और अगले दिन का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। 

  • ये दिए सुझाव

समाज कल्याण मंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्र की छात्राओं को दो सुझाव भी दिए।

1-पढ़ाई के साथ केंद्र में जैसे, तकनीकी सहयोग, लाइब्रेरी कार्य आदि कुछ घंटों का काम करें, जिससे अपनी निजी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। 
2- पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट के लिए सप्ताह में एक दिन छात्राएं फॉर्मल ड्रेस में रहें।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक पी.के. त्रिपाठी, निदेशक कुमार प्रशांत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुअनामिका सिंह, अंजनी कुमार उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने जनपदीय अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow