Lucknow : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने विद्युत दुर्घटनाओं पर सख्त रुख अपनाया, शाहजहांपुर मामले में अधिशासी अभियंता निलंबित

अध्यक्ष ने कार्य में प्रगति न होने और खराब प्रदर्शन पर प्रयागराज, मेरठ-1 और अलीगढ़ के मुख्य अभियंताओं तथा अधीक्षण अभियंताओं को शो कॉज नोटिस देने के निर्देश

Jan 15, 2026 - 21:42
 0  21
Lucknow : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने विद्युत दुर्घटनाओं पर सख्त रुख अपनाया, शाहजहांपुर मामले में अधिशासी अभियंता निलंबित
Lucknow : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने विद्युत दुर्घटनाओं पर सख्त रुख अपनाया, शाहजहांपुर मामले में अधिशासी अभियंता निलंबित

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने शाहजहांपुर के जलालाबाद में नवंबर 2025 में हुई दुर्घटना पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस घटना में अनुरक्षण कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण न पहनने से एक संविदा कर्मी की स्पर्शाधात से मौत हो गई थी। इस मामले में पहले ही अवर अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित किया जा चुका है। अब अधिशासी अभियंता को भी निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही शाहजहांपुर के अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता को नियम 10 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

आशीष गोयल ने बैठक में पूछा कि सुरक्षा उपकरण पहने बिना काम क्यों कराया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहां भी ऐसी दुर्घटना होगी, वहां अधिशासी अभियंता पर भी कार्रवाई होगी। बिना सुरक्षा उपकरण के कोई अनुरक्षण कार्य नहीं कराया जाए। दुर्घटना होने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा उपकरण पहनकर काम करें और इसे सोशल मीडिया पर भी दिखाएं। अध्यक्ष ने कार्य में प्रगति न होने और खराब प्रदर्शन पर प्रयागराज, मेरठ-1 और अलीगढ़ के मुख्य अभियंताओं तथा अधीक्षण अभियंताओं को शो कॉज नोटिस देने के निर्देश दिए। बादां और झांसी में खराब राजस्व वसूली पर जेई, एसडीओ, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता को नोटिस जारी कर एडवर्स एंट्री देने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि विद्युत बिल वसूली में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जहां वसूली कम होगी, वहां सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर रोक लगानी चाहिए। जहां क्षति कम नहीं हुई, वहां सख्त कार्रवाई करें। दिसंबर से अब तक क्षति वाले स्थानों पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करें। मेन्टेनेंस और बिजनेस प्लान के लिए पूरा पैसा दिया जा रहा है, फिर क्षति क्यों हो रही है। आशीष गोयल ने कहा कि एक दिसंबर 2025 से शुरू हुई बिजली बिल राहत योजना को उपभोक्ताओं का अच्छा समर्थन मिल रहा है। लेकिन और अधिक मेहनत की जरूरत है। सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रों में पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर बकाया जमा कराएं। हर उपभोक्ता से संपर्क करें, फोन करें, व्यक्तिगत रूप से मिलें और योजना का लाभ दिलाएं। माइक्रो प्लान बनाकर फिनटेक एजेंसियों को लगाएं। बिजली चोरी के मामलों में योजना से मुकदमा और एफआईआर निपटाएं।

बेहतर व्यवस्था के लिए जितनी बिजली दी जाए उतना राजस्व वसूलें और लाइन हानियां कम करें। जहां एटीएंडसी हानियां ज्यादा हैं, वहां योजना बनाकर सुधारें। सबस्टेशन वाइज रणनीति बनाएं। फीडर वाइज मैनेजर के काम की नियमित समीक्षा करें। निवेश मित्र, झटपट पोर्टल और सोलर रूफटॉप में लंबित शिकायतें नहीं रहनी चाहिए। सोलर रूफटॉप कनेक्शन की समस्याएं जल्द हल करें। यह समीक्षा बैठक शक्ति भवन में हुई, जिसमें सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, निदेशक तकनीकी एवं वाणिज्य तथा पावर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने भी बैठक की समीक्षा की।

Also Click : MP : पुलिस का गजब कारनामा- 1000 से ज्यादा मामलों में केवल 6 गवाह बार-बार इस्तेमाल, ड्राइवर ने 500 केस में दी गवाही, इन पर गिरी गाज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow