Madhya Pradesh News: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ईसाई मिशनरी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार, लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की थी तैयारी।
धर्मांतरण के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है वहीं भैंसदेही तहसील जो कि आदिवासी बाहुल्य है यहाँ आए दिन भोले भाले आदिवासी ...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में धर्मांतरण के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है वहीं भैंसदेही तहसील जो कि आदिवासी बाहुल्य है यहाँ आए दिन भोले भाले आदिवासी लोगों का ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मान्तरण कराया जा रहा है। मामला आदिवासी गांव भैसाघाट है जहां बैतूल निवासी दो व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को शासकीय नौकरी, निःशुल्क इलाज, सहित प्रलोभन देकर ग्राम में प्रार्थना कराकर धर्मान्तरण कराया जा रहा था। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर झल्लार पुलिस ने मामला दर्ज कर बैतूल निवासी दो आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया है।
ईसाई मिशनरी को लेकर भैसाघाट निवासी रामप्रसाद धाड़से ने बैतूल निवासी सायबू ठाकरे एवं रवि तांद्रीलकर के खिलाफ झल्लार थाने में शिकायत कर मामला दर्ज किया जिसमें उन्होंने बताया कि ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मान्तरण कराया जा रहा था जिसमें मैं खुद मौजूद था धर्मान्तरण के पुर्व ग्रामीणों को शासकीय नौकरी,निःशुल्क चिकित्सा, रोजगार करने पैसे देने सहित प्रलोभन दिया गया मंगलवार मध्यरात्रि में ग्राम के व्यक्ति के घर प्रार्थना करने सब एकत्रित हुए जिसमें उन्होंने देवी-देवताओं के पुजन करने पर प्रतिबंध लगाते हुए। हिंदू धर्म छोड़ने पर जोर दिया।
Also Read- Baitul News: चयन प्रक्रिया पर सवाल- दस्तावेज सत्यापन और काउंसलिंग के बाद भी नाम चयन सूची से गायब
मामले की जानकारी मेरे द्वारा ग्रामीणों को दी जिसके बाद पुरे मामले की शिकायत पुलिस में की गई। झल्लार थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसाघाट में बैतूल निवासी दो व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को लालच देकर ईसाई धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिसके बाद उन्हें न्यायलय में पेश किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि ईसाई मिशनरी सम्बन्ध में आस-पास के क्षेत्रों में सुचना दी है जब भी इस तरह कोई मामला सामने आता है तो तत्काल पुलिस को सुचना दे कार्यवाही की जाएगी।
#मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में धर्मांतरण के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है वहीं भैंसदेही तहसील जो कि आदिवासी बाहुल्य है यहाँ आए दिन भोले भाले आदिवासी लोगों का ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मान्तरण कराया जा रहा है। मामला आदिवासी गांव भैसाघाट है @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/sazkbmcLe5 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 23, 2025
मनोज उइके ( थाना प्रभारी झल्लार )
रामप्रसाद धाड़से( ग्रामीण )
संजय तिवारी (अधिवक्ता भैंसदेही)
What's Your Reaction?