Baitul MP : यूरिया न मिलने से किसान मायूस, निजी दुकानदार भी दबाकर बैठे है यूरिया, सहकारी संस्था प्रबंधक भी किसानों को कर रहे गुमराह
मुख्यालय की प्राइवेट दुकानों पर भी यूरिया उपलब्ध नहीं है इसके साथ ही सहकारी संस्था गोंडवाना समिति में भी यूरिया की किल्लत बनी हुई है।वहीं एक दर्जन
नाराज किसानों ने तहसीलदार को की शिकायत, जल्द यूरिया दिलाने की किसानों ने की मांग
Baitul : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में यूरिया नहीं मिलने से किसान आये दिन परेशान हो रहे है ताजा मामला जिले के चिचोली ब्लॉक से आमने आया जहाँ नाराज किसान की गोंडवाना विपड़न समिति के किसान बड़ी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा पास मशीन में आवक दर्ज नही होने का हवाला देकर किसानों को वापस लौटा दिया जिसके बाद किसान तहसील कार्यालय पहुंचे।
किसानों की शिकायत है कि मुख्यालय की प्राइवेट दुकानों पर भी यूरिया उपलब्ध नहीं है इसके साथ ही सहकारी संस्था गोंडवाना समिति में भी यूरिया की किल्लत बनी हुई है। वहीं एक दर्जन से अधिक निजी दुकानों पर भी यूरिया की किल्लत बनी हुई है।
निजी दुकानदार भी किसानों को यूरिया देने में आनाकानी कर रहे हैं वहीं सूत्रों की माने तो निजी दुकानदारों के पास यूरिया का स्टॉक होने के बावजूद भी जानबूझकर यूरिया का वितरण निजी दुकानदार नहीं कर रहे हैं!
किसानों ने बताया कि चिचोली में मौजूद निजी दुकानदार यूरिया का वितरण करने में आनाकानी कर बड़े दामों में यूरिया को बेचते हैं किसानों ने जिला कलेक्टर से चिचोली की निजी दुकानदारों के गोदाम चेक करवाने की भी मांग की है। किसानों की समस्या सुनकर तहसीलदार पहुँची गोंडवाना सहकारी संस्था की स्टॉक की जांच 2 दिन में यूरिया दिलाये जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान वापस लौटे।
Also Click : Ballia : एक पेड़ माँ के नाम 2.0 महाअभियान के अंतर्गत परिवहन मंत्री एवं जिलाधिकारी ने लगाए पौधे, लगभग 41 लाख पौधे लगाए
What's Your Reaction?