Baitul News: पत्रकारों की सूझबूझ से बची युवक की जान, कलेक्ट्रेट में आकर पी रहा था कीटनाशक
पीड़ित युवक कलेक्ट्रेट कीटनाशक लेकर पहुच गया और कीटनाशक पीने ही जा रहा था तब मौके पर पहुँचे पत्रकार रिशु नायडू,अकील अहमद,अमित पंवार, अरुण सूर्यवंशी, शशांक सोनकपुरिया,और नि..

सार-
- पत्रकारों ने जहर छीनकर बचाई युवक की जान, अपर कलेक्टर ने चलती कोर्ट छोड़कर सुनी युवक की समस्या
- तहसीलदार और पुलिस को बुलाकर दिए तत्काल निराकरण के निर्देश
By INA News Madhya Pradesh.
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में पत्रकारों की सूझबूझ सड़ युवक की जान जाते जाते बच गई कलेक्ट्रेट पहुँचे युवक ने किया कीटनाशक पाइन का प्रयास तभी अचानक वहाँ पहुँचे पत्रकारों ने युवक को पकड़कर कीटनाशक छुड़ाकर फेंका और युवक को समझाइश दी उसकी समस्या समाधान करवाये जाने के लिए अपर कलेक्टर को चलते कोर्ट से बुलाया।युवक को अपर कलेक्टर से मिलवाकर उसकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराए जाने का निवेदन किया दरअसल सुरगांव निवासी युवक राजेश घोरसे अपने खेत के रास्ते की मांग को लेकर कई बार शिकायत की है। पर दबंगो द्वारा आये दिन मारपीट की जाती है। आज भी उनका रास्ता बंद कर उनके और परिवार के साथ मारपीट की।
राजेश घोरसे ( पीड़ित युवक )
जिसके बाद पीड़ित युवक कलेक्ट्रेट कीटनाशक लेकर पहुच गया और कीटनाशक पीने ही जा रहा था तब मौके पर पहुँचे पत्रकार रिशु नायडू,अकील अहमद,अमित पंवार, अरुण सूर्यवंशी, शशांक सोनकपुरिया और नितिन आर्य ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और काफी कड़ी मशक्कत के बाद युवक के कीटनाशक छुड़ाकर फेंक दिया।राजीव नन्दन श्रीवास्तव ( अपर कलेक्टर बैतूल)
जानकारी लगते जिसके बाद मौके पर पहुँचे अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव ने तुरंत तहसीलदार और पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया और युवक के साथ हुई घटना पर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया साथ ही पुलिस से दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने के किये एडिशनल एसपी को अवगत करवाया और मौके पर जाकर समस्या का समाधान कर युवक के साथ न्याय किये जाने की बात कही।
What's Your Reaction?






