फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण, 28 फ़ाइलेरिया मरीजों को वितरित हुयी एमएमडीपी किट। 

Hardoi News: अहिरोरी ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंडाराव में आज राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता...

Jul 15, 2025 - 19:28
 0  34
फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण, 28 फ़ाइलेरिया मरीजों को वितरित हुयी एमएमडीपी किट। 
28 फ़ाइलेरिया मरीजों को वितरित हुयी एमएमडीपी किट। 

Hardoi News: अहिरोरी ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंडाराव में आज राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता उपचार(एमएमडीपी) किट वितरित किये जाने का साथ ही इसको लेकर फ़ाइलेरिया मरीजों को प्रशिक्षित भी किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत मेवाराम ने कहा जैसा कि सुना है यह मच्छर के काटने से होती है इसका इलाज नहीं है केवल इससे बचाव की दवा खाकर ही बचा जा सकता है इसलिए  मच्छर के काटने से बचें। घर व आस-पास सफाई रखें, जल जमाव न होने दें जिससे कि मच्छर न पनपें तथा सभी लोग फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खायें और परिवार, पड़ोस में अन्य लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करें।

इस मौके पर फ़ाइलेरिया निरीक्षक अरविन्द चौधरी ने फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के तरीके बताये और व्यायाम करके दिखाया   उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम करने से सूजन नहीं बढ़ेगी और साफ सफाई व देखभाल से किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होने पायेगा। इसलिए ही एमएमडीपी किट दी गयी है जिसका उपयोग फ़ाइलेरिया अंगों की देखभाल के लिए करें। पीएसपी-सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) शिल्पी वर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म(पीएसपी) बना है जिसके सदस्य ग्राम प्रधान, फ़ाइलेरिया मरीज, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटेदार, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हैं और वह स्वयं भी इस प्लेटफॉर्म की सदस्य हैं।

वह सभी समय-समय पर इस तरह की बैठक का फ़ाइलेरिया को लेकर चर्चा करते हैं साथ ही गाँव में लोगों को इसके कारण और बचाव के बारे में बताते हैं। इस अवसर पंचायत सचिव विशाल बाबू, ज्ञान सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, सहायक शोध अधिकारी घनश्याम वर्मा,  पीएसपी सदस्य एवं ग्राम प्रधान तरन्नुम बानो, आशा कार्यकर्ता, मंजू देवी सीमा देवी, राजेश्वरी देवी, बिटाना देवी, सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफ़ॉर) के प्रतिनिधि तथा 28 फ़ाइलेरिया मरीज मौजूद रहे।

Also Read- जिलाधिकारी अनुनय झा की जन सुनवाई: 96 शिकायतों का त्वरित निस्तारण, पेंशन, आयुष्मान कार्ड और अन्य योजनाओं से लाभान्वित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।