मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज वक्फ एक्ट के खिलाफ करेगा हल्लाबोल

वक्फ कानून को लेकर लगातार देश में जगह-जगह पर प्रदर्शन होते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग इस बिल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और बिल को वापस लेने की बात कर रहे हैं। अब ऑल इंडिया मुस्लिम प...

Apr 10, 2025 - 13:46
 0  24
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज वक्फ एक्ट के खिलाफ करेगा हल्लाबोल

वक्फ एक्ट लागू होने के बाद लगातार इसको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं लेकिन आप आज से एक बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू होने वाला है जो की 27 दिन तक चलेगा।

  • वक्फ बचाओ के तहत चलाया जाएगा अभियान

वक्फ कानून को लेकर लगातार देश में जगह-जगह पर प्रदर्शन होते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग इस बिल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और बिल को वापस लेने की बात कर रहे हैं। अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बचाओ मुहिम चलाएगा जो आज 10 अप्रैल से 7 जुलाई तक चलेगा।

Also Read: Gujrat: डायमंड कंपनी के वाटर कूलर में मिलाया जहर, पानी पीने से 118 कर्मचारी पहुंचे अस्पताल

जिसके तहत हर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन चलेगा और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के पास ज्ञापन भेजने का काम किया जाएगा। इसी के साथ-साथ कोलकाता में भी जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से बड़ा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से की अपील

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ कानून को लेकर आर पार की लड़ाई पर उतर आया है। इसका अंदाजा है इस बात से लगाई जा सकता है कि उन्होंने मुसलमानो से अपील की है कि अगर इस प्रदर्शन के दौरान आपको अपनी गिरफ्तारी देनी हो तो आप दे सकते हैं क्योंकि इस बिल को हर हाल में हम लोगों को वापस कराना है। वहीं जुम्मे की नमाज के बाद लोग ह्यूमन चैन बनाकर या दूसरे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

इतना ही नहीं बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि 30 अप्रैल की रात 9 बजे लोग अपने घर फैक्ट्री, ऑफिस की लाइट बंद करके आधे घंटे के लिए अपना विरोध दर्ज कराएं। इसी के साथ 50 बड़े शहरों में वक्फ कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जिसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद,रांची, लखनऊ, समेत अन्य शहर शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow