Mussoorie : मसूरी में कांग्रेस का हल्ला बोल, आपदा प्रबंधन में विफल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, फोटोशूट में व्यस्त सरकार, मकरेती गांव में लोग बेहाल
उन्होंने आरोप लगाया कि भारी बारिश के बाद मकरेती गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन मंत्री अब तक गांव नहीं पहुंचे। बिजली-पानी की स्थिति चरमरा चुकी है, लोग परेशान हैं और सरकार फोटोशू
रिपोर्ट : सुनील सोनकर
उत्तराखंड में आपदा से उपजे हालातों को लेकर मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्र हुए और राज्य की भाजपा सरकार पर आपदा प्रबंधन में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्से आपदा की चपेट में हैं, लेकिन सरकार ना कोई राहत पहुंचा पा रही है, ना पहले से कोई तैयारी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।
अमित गुप्ता कांग्रेस अध्यक्ष मसूरी
उन्होंने आरोप लगाया कि भारी बारिश के बाद मकरेती गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन मंत्री अब तक गांव नहीं पहुंचे। बिजली-पानी की स्थिति चरमरा चुकी है, लोग परेशान हैं और सरकार फोटोशूट में व्यस्त है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर बना बेली ब्रिज भी लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। गुप्ता ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में गलोगी पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं हुआ, ऐसे में मसूरी की टूटी सड़कों की मरम्मत में भी सालों लगेंगे।
उन्होंने मंत्री गणेश जोशी पर उद्यान घोटाला, सैन्य धाम घोटाला सहित कई आरोप लगाए और डीएम देहरादून के साथ कथित अभद्रता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। गुप्ता ने दावा किया कि 2027 में प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि खुद भाजपा विधायक खजान दास भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा चुके हैं।
What's Your Reaction?