Noida News: संयुक्त रूप से सोसाइटी दर्जनों लोगों ने कैंडल मार्च के बाद शोक सभा में मृतकों को दी श्रद्धांजली व हमले की कड़ी निंदा की
दर्जनों लोगों ने मिलकर श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर कैंडल मार्च निकाला। इस बीच केंडिल मार्च करने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्ति ...
By INA News Noida.
Noida स्थित कई सोसाइटी में लोगों ने संयुक्त रूप से मिलकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की आत्मा को शांति देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया तथा कैंडल मार्च के माध्यम से इस हमले की कड़ी निंदा की।
रॉयल कोर्ट, कासा ग्रीन, केबी नोज, लसोलरा, विक्ट्रीवन अमरा, पंचशील 2, गुलशन बेलिना, निराला एस्पायर, एस के ग्रीनअर्क रेजिडेंट्स सहित कई अन्य सोसाइटी में अमित चौहान, जे एन प्रसाद, फूल सिंह प्रिंसिपल, करम सिंह, महेश यादव, संजय भगलाल, गिरीश शर्मा, सी पी शर्मा, नवनीत शर्मा, राधे श्याम, राज उपाध्याय सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर कैंडल मार्च निकाला।
इस बीच केंडिल मार्च करने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की गई, महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले की भर्त्सना की और मृतकों को श्रंद्धाजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल 2025 को हुए एक भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। यह हमला बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुआ, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी।
बायसरन घाटी के घने जंगलों से आए आतंकियों ने अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटकों पर गोलियां बरसा दीं थीं। कुछ पर्यटक वहां भेलपुरी खा रहे थे। कुछ पर्यटक खच्चरों के जरिए आवाजाही कर रहे थे। कुछ मैदान में बैठकर पिकनिक कर रहे थे। उसी बीच उनमें से कई लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी।
What's Your Reaction?