हरदोई: गुमशुदा किशोर को पुलिस ने परिजनों को सौंपा, परिजनों ने जताया आभार
पचदेवरा-हरदोई।
गुरुवार को हरदोई पुलिस की मेहनत के कारण एक परिवार के आंख का तारा सकुशल वापस घर पहुंच गया और उस घर में खुशियां वापस आ गईं।
दरअसल, कोतवाली थाना इलाके की पुलिस ने नाराज होकर घर से चले आए 10 वर्षीय किशोर को उनके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, थाना पचदेवरा के गांव लखनौर में एक 10 वर्षीय किशोर के बारे में जानकारी मिली कि वह किसी दूसरे स्थान से यहां पर आया है और परिजनों या गांव आदि का नाम नहीं बता पा रहा है। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस टीम ने उस किशोर से बातचीत की तो उसका नाम सूरज बताया गया।
इसे भी पढ़ें: हरदोई: गैंगस्टर अधिनियम में 1 वांछित गिरफ्तार
इसके बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कीं और सोशल मीडिया आदि के माध्यम से उस किशोर के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। पुलिस टीम को कड़ी मेहनत के बाद उस किशोर के बारे में जानकारी मिली और पता चला कि वह किशोर थाना कांट जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है और किसी बात से नाराज होकर घर से चला आया था। पुलिस ने परिजनों से मिलकर उस किशोर को सौंप दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।
What's Your Reaction?