एसपी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, बेहतर कार्यशैली के लिए पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
ध्वजारोहण के बाद पुलिस के जवानों को संबोधित करते एसपी
हरदोई।
78वें स्वतन्त्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। एएसपी, सीओ सहित पुलिस महकमे के कई अधिकारियों के बीच एसपी ने तिरंगे का सम्मान करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत आचरणों को अपनाने व कर्तव्यनिष्ठा से समाज के प्रति अपने कार्यों को करने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रेरणात्मक शब्दों में कहा कि हमारे कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है।
बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया
हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं, प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है। उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य व व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान सम्मान को बढाता ही है। साथ में पुलिस बल के गौरव को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करने का दायित्व मिला है।
एसपी ने पुलिस विभाग में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा पुलिस महानिदेशक का शौर्य के आधार पर क्षेत्राधिकारी हरियावां को प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम), निरीक्षक संजय पाण्डेय, उ. नि. सत्यनारायण त्रिपाठी, उ.नि. ब्रह्मनन्द सिंह, उ.नि. अनिल कुमार, हे.का. रामकृष्ण द्विवेदी, का. गौरव कुमार व का. आदित्य प्रताप सिंह को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), एवं 10 पुलिस कर्मियों को अतिउत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया तथा उपस्थित पुलिस पेंशनर्स से पुलिस सहयोग हेतु अपील की गयी।
साइकिल रेस में प्रतिभाओं को एसपी ने किया सम्मानित..
साइकिल रेस-2024 में अब्बल आने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करते एसपी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने 'स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा' अभियान के क्रम में कलेक्ट्रेट हरदोई से सेमरिया हरपालपुर तक 11 वीं शहीद स्मृति पर आयोजित साइकिल रेस-2024 में अब्बल आने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा ध्वजारोहण कर शहीदों की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?