Hardoi News : श्रीराम कथा के अष्टम दिवस पर प्रेम, समरसता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
व्यास पीठ से शिवानंद भाई जी ने सनातन धर्म की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यह केवल पूजा-पाठ की विधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पवित्र शैली है। उन्होंने जोर देकर ...
By INA News Hardoi.
हरदोई : हरदोई के आर.आर. इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित 11 दिवसीय श्रीराम कथा एवं पर्यावरण सुरक्षा यज्ञ महोत्सव का अष्टम दिवस भक्ति, श्रद्धा और सनातन धर्म की मूल भावना के अद्भुत संगम के साथ संपन्न हुआ। कथा व्यास शिवानंद भाई जी के सान्निध्य में यह आयोजन प्रेम, मर्यादा और सरल भक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सनातन धर्म की समरसता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आत्मसात किया। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बनाया।
व्यास पीठ से शिवानंद भाई जी ने सनातन धर्म की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यह केवल पूजा-पाठ की विधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पवित्र शैली है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म जातिवाद को नहीं, बल्कि प्रेम और समानता को बढ़ावा देता है। रामचरितमानस के प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने समझाया कि भगवान राम ने अपने वनवास काल में राजा-महाराजाओं से नहीं, बल्कि केवट, शबरी और आदिवासियों जैसे सरल हृदय लोगों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित किए। यह सनातन धर्म की समरसता और सभी जीवों के प्रति प्रेम की भावना को दर्शाता है, जहां पशु, पक्षी, वृक्ष, जल और वायु सभी पूजनीय हैं।
कथा के दौरान केवट प्रसंग और दशरथ के स्वर्गारोहण की मार्मिक कथाओं ने श्रद्धालुओं की आंखें नम कर दीं। विशेष रूप से जब शिवानंद भाई जी ने अवधी में भजन “हम कोल भील के बेटौआ, तुम तो राजा बाबू हउआ...” गाया, तो पूरा पंडाल भक्ति और भावुकता से गूंज उठा। उन्होंने बताया कि सच्ची भक्ति कठिन साधना नहीं, बल्कि सरल हृदय से भगवान को अपने परिवार का हिस्सा मानना है। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रेरित किया कि भगवान को रोजमर्रा के जीवन में अपनाकर आध्यात्मिक पूर्णता प्राप्त की जा सकती है।
सुबह के सत्र में आयोजित पर्यावरण सुरक्षा यज्ञ में अखिलेश सिंह, अतुल कपूर परिवार, और रोहित सिंह सहित कई श्रद्धालुओं ने समस्त मानव कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के लिए आहुतियां दीं। यह यज्ञ इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जो प्रकृति के प्रति सनातन धर्म की श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। कथा के समापन पर श्रीराम की मंगल आरती की गई। शिवानंद भाई जी का श्रीराम कथा मित्र मंडली द्वारा विधिवत पूजन कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय श्रीराम नाम जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शास्त्री ने किया, जिन्होंने भजन, शिव स्तोत्र और हनुमान चालीसा के गायन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आयोजन की व्यवस्था में श्रीराम कथा मित्र मंडली के आशीष गुप्ता, राघवेंद्र शर्मा, अपूर्व महेश्वरी, मनोज मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, और पेशकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्न क्षेत्र की व्यवस्था आर.आर. इंटर कॉलेज की प्रबंधिका कीर्ति सिंह के मार्गदर्शन में रही।
What's Your Reaction?