हरदोई: एक इंस्पेक्टर सहित तीन SI का तबादला, 5 को पुलिस लाइन से हटाकर नई तैनाती मिली

जिले में बेहतर कानून व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी कर चुके हैं। इससे पहले एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) ने जिले...

Jan 9, 2025 - 00:17
Jan 9, 2025 - 00:20
 0  243
हरदोई: एक इंस्पेक्टर सहित तीन SI का तबादला, 5 को पुलिस लाइन से हटाकर नई तैनाती मिली
एसपी नीरज कुमार जादौन

By INA News Hardoi.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को कई पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। साथ ही उन्होंने उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से हटाकर नवीन तैनाती दिए जाने के निर्देश जारी किए। बुधवार को हुई जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में उन्होंने यह आदेश जारी किया। एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) ने इंस्पेक्टर छोटेलाल को प्रभारी निरीक्षक थाना सांडी से थाना हरपालपुर भेजा।

उपनिरीक्षकों में वीर बहादुर सिंह को थाना पाली से थानाध्यक्ष सांडी व सुशील कुमार त्रिपाठी को थाना पाली से थाना अतरौली तथा कुंवर सिंह को थाना पचदेवरा से थाना संडीला की कमान सौंपी है। इसके अलावा एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) ने पुलिस लाइन से हटाकर उपनिरीक्षक अतुल शर्मा को थाना पाली, जुनैद खां को थाना हरपालपुर, विनोद कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना हरपालपुर, इरफान अहमद को चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली शहर तथा मान सिंह को थाना पाली की जिम्मेदारी दी है। ज्ञात हो कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी कर चुके हैं।

Also Read: हरदोई: किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर आठ दिनों में निराकरण की बात कही

इससे पहले एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुछ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठने व उनके द्वारा अपनी ड्यूटी पर लापरवाही करने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए लाइन हाजिर भी किया जा चुका है। एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) द्वारा जिले के पुलिस महकमे में लगातार किये जा रहे बदलावों(तबादलों व सस्पेंशन) को लेकर हलचल मची हुई है। नतीजन जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनी हुई है और लगभग सभी पुलिसकर्मी एसपी नीरज कुमार जादौन(SP Neeraj Kumar Jadaun) द्वारा दिये गए आदेशों का बखूबी पालन कर रहे हैं। बुधवार को ही थाना हरपालपुर जनपद हरदोई पर नियुक्त प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा व उपनिरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी  को महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरतने तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सम्यक कार्यवाही न किए जाने के कारण क्षेत्राधिकारी हरपालपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा व उपनिरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन हरदोई स्थानांतरित किया जा चुका है। बकौल एसपी, जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow