हरदोई: किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर आठ दिनों में निराकरण की बात कही

कहा कि किसानों को समस्या का 8 दिन में निराकरण करने के लिए बोला गया है। यदि निराकरण नहीं किया गया तो हरदोई से लखनऊ तक किसान आन्दोलन करेंगे। पंचायत में टेनी, मझिया, बिजगवा, पिहानी, पंडरवा, पुरवा, अन्दा इब्राहिमपुर आदि गावों में सैकडो किसान ट्रेक्टरों से हरदोई पहुंचे। जिला अध्य..

Jan 8, 2025 - 23:58
 0  55
हरदोई: किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर आठ दिनों में निराकरण की बात कही

By INA News Hardoi.

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन द्वारा आयोजित पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी धर्मेंद्र मालिक, प्रदेश अध्यक्ष हरनाम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा दिगम्बर सिंह, प्रदेश महा मंत्री श्यामू शुक्ला ने किसानो को संबोधित किया। इससे पहले किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर आठ दिनों में समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। इस दौरान किसान पंचायत में सैकडो की संख्या किसानो ने जिला मुख्यालय के मैदान को भरकर किसानो की ताकत का एहसास कराया। ग्राम टेनी की चकबंदी में हुई धांधली व निरस्तीकरण, पिहानी से कुल्हावर जर्जर मार्ग को बनवाने, डीएपी यूरिया में अधिक रेट पर बिक्री की समस्या प्रमुख रूप से मांग पत्र में शामिल रही।राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मालिक ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किसानों की समस्याओं को लेकर की गयी, जिसका मुख्य विषय ये था कि यहाँ पर कुछ गांवों में जो चकबंदी के अंतर्गत गांव है उनमें जिस तरह से किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और बड़े लोगों के जो है, छोटे लोगों की जमीने उस तरह से पीछे पहुंचाई जा रही है। उनकी अच्छी जमीनें छीनने का काम किया जा रहा है और जिलाधिकारी भी चार बार कुछ कर्मचारियों के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए संस्तुति कर चुके है लेकिन वहाँ की चकबंदी में भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ है और न होने की संभावना है।

Also Read: कानपुर: कारों का काफिला लेकर गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने पहुंचा गैंगस्टर अजय ठाकुर, भनक लगते ही पुलिस ने फिर जेल में डाला

लोगों की मांग है कि वहाँ की चकबंदी को समाप्त किया जाए। यहाँ पर खाद में ब्लैकमेलिंग का जो कार्य है। 300 रुपए डीएपी की बोरी पर ब्लैक किया जा रहा है। इसके अलावा यहाँ पर जो पशु की समस्या है चाहे आवारा पशु हो और चाहे जंगली जानवर हो या बंदरों का आतंक हो, किसानों का खेती करना मुश्किल हो गया है, नील गाय बंदर और आवारा पशुओं से किसानों को फसल बचाने के लिए लड़ना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाये गये हैं। लोगों की मुख्य समस्या यही है कि इन सब विषयों पर कार्य हो। इसके अलावा किसानों को जो ऋण दिया जाता था, वो ऋण के लिए NOC मांग रहे हैं, बिना इसके किसानों को ऋण नहीं दिया जा रहा है। ऐसी कई समस्याओं पर बात की।कहा कि किसानों को समस्या का 8 दिन में निराकरण करने के लिए बोला गया है। यदि निराकरण नहीं किया गया तो हरदोई से लखनऊ तक किसान आन्दोलन करेंगे। पंचायत में टेनी, मझिया, बिजगवा, पिहानी, पंडरवा, पुरवा, अन्दा इब्राहिमपुर आदि गावों में सैकडो किसान ट्रेक्टरों से हरदोई पहुंचे। जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा, जिला प्रभारी नीरज सिंह, वरिष्ठ किसान नेता समार सिंह, विपिन सिंह, विपिन कुमार, अमिताभ सिंह, अतुल दीक्षित, रफ्फन खां आदि किसान नेता पंचायत में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow