हरदोई: सफाईकर्मी से मारपीट के मामले में 4 गिरफ्तार
कछौना-हरदोई।
कोतवाली पुलिस ने सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में कुल 8 नामजद लोगों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक कछौना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सफाईकर्मी सुरेश पुत्र पंचम निवासी मोहल्ला ठाकुरगंज नटपुरवा कछौना हरदोई ने तहरीर देते हुए बताया कि कृष्णा, सूरज व श्रावन पुत्रगण गुड्डू, गुड्डू, धर्मेंद्र, सैनू पुत्रगण रामेश्वर, मुन्नी देवी पत्नी गुड्डू व पतऊ पत्नी नन्हेलाल निवासीगण रेलवेगंज पश्चिमी ने उक्त सफाईकर्मी सुरेश के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
यह भी पढ़ें - शोभायात्रा के लिए पालिका और विद्युत टीम ने सड़कों से हटवाए पोस्टर बैनर और बिजली के केबल
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों में से कृष्णा, श्रावन, धर्मेंद्र और गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र कछौना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और विभिन्न मामलों में इसके विरुद्ध 18 मुकदमे दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?