शोभायात्रा के लिए पालिका और विद्युत टीम ने सड़कों से हटवाए पोस्टर बैनर और बिजली के केबल
देवबंद।
जन्माष्टमी महोत्सव पर आगामी 28 अगस्त को नगर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए पालिका टीम द्वारा सड़कों से पर लाइट आदि दुरुस्त कराई गई व पोस्टर बैनर और बिजली के केबल आदि हटवाए गए और उन्हें ठीक किया गया। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने भी पालिका का सहयोग किया। रविवार को नगर पालिका परिषद द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में निकलने वाली शोभा यात्रा को देखते हुए पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार राय के निर्देशन पर एमबीडी चोक से मेन बाजार, सर्राफा बाजार, हनुमान चोक, मित्तरसेन चोक सहित अन्य स्थानों से रास्ते पर आने वाले बैनर पोस्टर व केबिल आदि हटाई गई और लाइटो को दुरस्त कराया गया। इस दौरान ईओ धीरेंद्र कुमार राय, विकास चौधरी लाइट इंचार्ज, पोपिन कुमार सफ़ाई व खादेय निरीक्षक, योगेश सिरोही सहित विद्युत विभाग की टीम भी मौजूद रही।
What's Your Reaction?