Deoband News: स्त्रियों को अपने स्तन में हुई किसी भी प्रकार के परिवर्तन को छुपाना नही चाहिए- गुलनाज

मोदी योगी सरकार द्वारा स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की योजनायें चलाई जा रही है जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों काफी प्रोत्साहन मिल....

Oct 22, 2024 - 18:55
 0  59
Deoband News: स्त्रियों को अपने स्तन में हुई किसी भी प्रकार के परिवर्तन को छुपाना नही चाहिए- गुलनाज

देवबंद। जामिया तिब्बिया देवबंद में अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान ”स्तन कैंसर जानकारी माह“ के अन्तर्गत गोद लिये ग्राम कासिमपुरा में एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जामिया तिब्बिया देवबन्द के पूर्व सचिव डा. अनवर सईद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कैम्प इंचार्ज प्रो. श्रीमती निकहत सज्जाद, विभागाध्यक्ष निस्वां वा कबालत ने कैम्प में आयी महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उससे बचाव के लिए उपाय बतायें। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त डॉक्टर की सलाह लें और उसका इलाज करायें।

डा. मिस्बा नईम एसिसटेन्ट प्रोफेसर, निस्वां वा कबालत ने भी कैम्प में आयी महिलाओं को बताया कि भारत सरकार द्वारा 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्तन कैंसर जानकारी माह का आयोजन किया जा रहा है जोकि बहुत ही सराहनीय है इससे महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम की जानकारी प्राप्त होगी। अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द में इर्न्टनशिप कर रही इर्न्टन कु0 गुलनाज़ ने एकत्रित महिलाओं को सरल भाषा में स्वयं घर पर ही स्तन कैसर की प्राथमिक पहचान के बारे में बताया।

उन्होने ज़ोर दिया कि स्त्रियों को अपने स्तन में हुई किसी भी प्रकार के परिवर्तन को छुपाना नही चाहिए। जामिया तिब्बिया देवबन्द के पूर्व सचिव डा. अनवर सईद ने कहा कि मोदी योगी सरकार द्वारा स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की योजनायें चलाई जा रही है जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। भारत सरकार द्वारा इसी कड़ी में स्तन कैंसर जानकारी माह के आयोजन से महिलाओं में इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ रही है।

Also Read- Health News: इस सब्जी के खाने से पेट से जुड़ी कई बीमारियां होंगी दूर, ऐसे करें इस्तेमाल...

इस अवसर पर कैम्प में आये लगभग 150 मरीज़ो को निःशुल्क जॉच कर औषधि वितरित की गयी। कैम्प में डा. अहतशामुल हक सिद्दीकी चिकित्साधीक्षक, डा. मौहम्मद फसीह उपचिकित्साधीक्षक, शिबली इकबाल, कु मधु, कु0 गुलनाज़, कु0 अरशी, कु0 ज़ीनत, कु0 फरहीन, कु0 नूरे सबा, कु0 इफ्फत, मौहम्मद हस्सान,अमानउल्ला कुरैशी, साकिब रज़ा,असगर बारी, सालिक,मौ0 तलहा, सालिम आदि इर्न्टन ने भी योगादान दिया। निशात उस्मानी, मौहम्मद बिलाल, जोगिन्द्रर, सुदेश, छात्र एवं छात्रायें  उपस्थित रहें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।