हापुड़ आईएनए न्यूज़: बंद दुकानों, घरों, व फ्लैटों में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार।
- चार लाख के आभूषण,15 हजार की नगदी, चोरी करने के उपकरण व एक बाइक बरामद
हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने बंद दुकानों मकान में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लाखों रूपए के आभूषण, नकदी, बाइक और चोरी करने में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि हाफिजपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जोकि बंद दुकानों, घरों, व फ्लैटों को निशाना बनाते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इमरान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी गांव जारचा एनटीपीसी रोड जनपद गौतम बुद्धनगर व अमित पुत्र वीरचंद निवासी गांव खेड़ी भनोता थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर बताया है। गिरफ्तार आरोपी इमरान बेहद शातिर किस्म का चोर है जिसके खिलाफ गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जनपद में करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में हाफिजपुर, कपूरपुर, बाबूगढ़ क्षेत्र में चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है। दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार लाख रुपए कीमत के आभूषण, 15 हजार रुपए की नगदी एक बाइक और चोरी की घटना में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?