हरदोई आईएनए न्यूज़। पुलिस महकमें में चली तबादला एक्सप्रेस- 20 एसआई, 16 हेड कांस्टेबल और 17 कांस्टेबलों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट।

Aug 26, 2024 - 13:15
Aug 26, 2024 - 13:26
 0  318
हरदोई आईएनए न्यूज़। पुलिस महकमें में चली तबादला एक्सप्रेस- 20 एसआई, 16 हेड कांस्टेबल और 17 कांस्टेबलों को किया  इधर से उधर,  देखें लिस्ट।

हरदोई। पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 20 एसआई,16 हेड कांस्टेबल और 17 कांस्टेबलों को इधर से उधर भेजा गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के द्वारा जारी हुई सूची में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय को साइबर थाने में तैनात किया गया है। वहीं प्रभारी साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे अब साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक होंगे। 

इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात 20 एसआई,16 हेड कांस्टेबल और 17 कांस्टेबलों को नई तैनाती पर रवाना किया गया है। वहीं जहानीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विश्वास शर्मा को प्रभारी साइबर सेल और मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई संतोष कुमार कैथल को साइबर थाने भेजा। बिलग्राम कोतवाली में तैनात कांस्टेबिल देवानंद को आरओआईपी यूपी-112 व मीडिया सेल में तैनात कांस्टेबिल प्रशांत तोमर को साइबर थाने भेजा गया है। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात 16 हेड कांस्टेबल और 17 कांस्टेबलों को भी नई जगह पर तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: अपराधियों में पुलिस का खौफ, 30 हिस्ट्रीशीटरों ने खाई अपराध से दूर रहने की कसम

इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एसआई रामजीत यादव को कोतवाली देहात, एसआई राजू प्रसाद को टड़ियावां, एसआई शिवदत्त सिंह हरियावां, एसआई सुरजीत यादव को पचदेवरा, एसआई विनोद कुमार यादव को मल्लावां, एसआई प्रवीण चन्द्र मिश्रा को बिलग्राम, एसआई जयप्रकाश मिश्रा को माधौगंज, एसआई सत्य देव सिंह को बेनीगंज, एसआई ओमप्रकाश सिंह को मझिला, एसआई प्रमोद कुमार सिंह को कोतवाली देहात, एसआई ओंकार नाथ सिंह को व एसआई राकेश कुमार यादव को पाली, एसआई अवधेश सिंह यादव को अतरौली, एसआई बलवंत सिंह को सण्डीला, एसआई शंकर दयाल पाण्डेय व एसआई मनोज कुमार त्रिपाठी को शाहाबाद, एसआई अवधेश सिंह यादव को पिहानी और पुलिस लाइन में तैनात एसआई फूल सिंह को बेनीगंज कोतवाली में नई तैनाती दी गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।