Hardoi News: पूर्णिमा स्नान से पूर्व एसपी ने बेरिया घाट का निरीक्षण किया
कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और आपातकालीन स्थिति के लिए टीम तैयार रहे। इस बीच उन्होंने मेला क्षेत्र में पैदल गस्त/भ्रमण कर सुरक्षा....
Hardoi News INA.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना मल्लावां क्षेत्रांतर्गत आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला वर्ष-2024 को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के स्नान के लिये बने बेरिया घाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने दर्शनार्थियों के लिए वहां पर बनाये गए सार्वजनिक(महिला/पुरुष) कक्षों, अस्थाई सूचना कक्ष व अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और आपातकालीन स्थिति के लिए टीम तैयार रहे।
इस बीच उन्होंने मेला क्षेत्र में पैदल गस्त/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस कमियों को चेक किया तथा सम्बंधित कर्मियों/अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
What's Your Reaction?