Hardoi Viral Video: सैलरी स्लिप के बदले मांगे 500 रुपये, डीपीआरओ ऑफिस में हर चीज के लगते हैं पैसे
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफाईकर्मी द्वारा कहा जा रहा है, उसका वेतन पहले 7000 रुपये था लेकिन अब बढ़ गया है। जिसकी पुष्टि के लिए वह सैलरी स्लिप लेने गया था। लगभग 3 मि...
Hardoi News INA.
शहर में स्थित जिला पंचायती राज विभाग कार्यालय में हर चीज के पैसे लगते हैं। चाहें आपको किसी काम को लेकर जानकारी लेनी हो या फिर अपने अधिकार से कोई दस्तावेज चाहिए हो। एक ऐसा ही मामला इसी कार्यालय से फिर उजागर हुआ है। यहां से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सफाईकर्मी द्वारा वेतन पर्ची(सैलरी स्लिप) मांगने पर वहां कार्यरत एक बाबू ने 500 रुपये उत्कोच की मांग की। जिले के ब्लॉक भरखनी की ग्राम पंचायत भाभर केशवपुर में तैनात सफाईकर्मी रवि कुमार ने जब जिला पंचायती राज कार्यालय में पहुंचकर जिम्मेदारों से सैलरी स्लिप लेनी चाही तो इस पर रवि से 500 रुपये मांगे गए और कहा गया कि 500 रुपये दे दो या फिर सैलरी स्लिप के लिए पेपर मंगा दो। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफाईकर्मी द्वारा कहा जा रहा है, उसका वेतन पहले 7000 रुपये था लेकिन अब बढ़ गया है। जिसकी पुष्टि के लिए वह सैलरी स्लिप लेने गया था।
लगभग 3 मिनट 37 सेकंड के वायरल इस वीडियो में रवि से 500 रुपये की मांग की जा रही है। इससे पहले भी एंटी करप्शन टीम द्वारा एक कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है लेकिन बात वही है कि चोर चोरी से जाए पर हेराफेरी से न जाए। रिश्वत लेने की लतखोर कर्मी अपनी आदत से आखिर क्यों बाज आएंगे। इस मामले पर जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि यह वीडियो उनकी जानकारी में आया है और वे कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करेंगे। दोषी मिलने पर विधिक कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी। बहरहाल, इस मामले को लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या इस हरकत पर विभागीय कार्यवाही होती है या नहीं।
What's Your Reaction?