Hardoi News: टूटी पुलिया के कारण 3 लोगों की जान पर बन आयी, गंभीर घायल
शुक्रवार की अलसुबह फर्रुखाबाद में गंगा नदी से स्नान कर लौट रहे लोगों की कार जब गांव के पास टूटी पुलिया के पास पहुंची तो घने कोहरे की वजह से ड्राइवर को वह पुलिया नजर नहीं आयी...
Hardoi News INA.
जिले में गंगा स्नान कर लौट रहे लोगों के एक टूटी पुलिया हादसे का कारण बन गयी। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पाली थाना इलाके के बेगराजपुर गांव के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। शुक्रवार की अलसुबह फर्रुखाबाद में गंगा नदी से स्नान कर लौट रहे लोगों की कार जब गांव के पास टूटी पुलिया के पास पहुंची तो घने कोहरे की वजह से ड्राइवर को वह पुलिया नजर नहीं आयी और अनियंत्रित हुई कार खाई में जाकर पलट गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर दूसरी गाड़ी से अस्पताल भेजा गया।
What's Your Reaction?