Hardoi News: पत्रकार की जमीन पर भूमाफियाओं ने किया अवैध कब्ज़ा, CO बोले- पैमाइश कराकर कब्ज़ा मुक्त कराई जाएगी जमीन, दर्ज होगा केस
एक बीघा जमीन के अतिरिक्त उसकी करीब 10 से 15 फिट खेत में बढ़ाकर नींव खोदकर इंटे लगा दी, इसकी जानकारी होने पर भूमाफियाओं ने पहले तो नींव उखाड़ने की बात कही,लेकिन कई दि...
By INA News Hardoi.
शाहाबाद- हरदोई: उत्तर प्रदेश के CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और अवैध कब्जा करने वाले दबंगों/भूमाफियाओं को करारा कानूनी सबक सिखाएं, किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग को किसी भी दशा में बख्शे न जाएं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। CM ने जमीन कब्जा करने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए देते रहते है।
इसके बाबजूद हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में भूमाफियाओं का बोलबाला है। भूमाफियाओं द्वारा इस बार एक पेशेवर पत्रकार की की अनुपस्थिति में उसकी जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत से नींव खोदकर ईंट भर दी। हलांकि पत्रकार द्वारा CO से न्याय की गुहार लगाने पर CO अनुज मिश्रा ने पत्रकार को भरोसा दिया कि पैमाइश कराकर जीरो टारलेंस की नीति का अनुसरण करते हुए जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई जाने के साथ ही भूमाफियाओं पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर का है जहाँ पर भूमाफिया नाजिर पुत्र जामीन निवासी खेड़ाबीबी जेई, धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र अज्ञात निवासी कटरा, अजीम पुत्र अज्ञात निवासी खत्ता जमाल खां ने आदित्य कुमार पुत्र राजेश से एक बीघा खेत खरीदा और प्लाटिंग करने लगे, इन भूमाफियाओं ने पत्रकार सन्दीप कुमार की अनुपस्थिति में उसके भाई से खरीदी गई।
एक बीघा जमीन के अतिरिक्त उसकी करीब 10 से 15 फिट खेत में बढ़ाकर नींव खोदकर इंटे लगा दी, इसकी जानकारी होने पर भूमाफियाओं ने पहले तो नींव उखाड़ने की बात कही, लेकिन कई दिन बीत जाने पर कब्ज़ा मुक्त नही की। ज़ब दोबारा पत्रकार ने कहा तो उक्त भूमाफियाओं ने जान से मारने व जमीन कब्ज़ा करने की धमकी दी। उक्त प्रकरण साफ दर्शा रहा है कि ज़ब जिले में पत्रकार न अपनी, न जमीन की सुरक्षा कर पा रहा है तो गरीब मजलूमों की जमीने किस तरह अवैध रूप से डरा-धमका कर कब्ज़ाई जा रही होंगी।
What's Your Reaction?