Pratapgarh : जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने सहायक उपकरण बांटे, सीडीओ ने कहा- दिव्यांगता बाधा नहीं, सफलता की राह है
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि अब किसी दिव्यांग को उपकरण, पेंशन या अन्य मदद के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश और
प्रतापगढ़ जिले के मोहनगंज क्षेत्र में स्थित प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने सहायक उपकरण बांटे। इनमें 25 ट्राई साइकिल, 10 जोड़ी बैसाखी और 15 स्मार्ट केन शामिल थे। उपकरण मिलने पर दिव्यांगों के मुंह पर खुशी की लाली छा गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, बल्कि कुछ बड़ा करने का माध्यम है। उन्होंने स्टीफन हॉकिंग, हेलेन केलर, सूरदास, अष्टावक्र, जगद्गुरु रामभद्राचार्य और सुधा चंद्रन जैसे प्रसिद्ध व्यक्तियों का उदाहरण दिया। इन लोगों ने अपनी कठिनाइयों के बावजूद वैज्ञानिक खोजें और साहित्यिक रचनाएं कीं, जिससे दुनिया भर में उनकी पहचान बनी। मिश्रा ने जोड़ा कि समाज में हर व्यक्ति किसी न किसी मामले में कमजोर होता है, इसलिए हिम्मत रखकर चुनौतियों से पार पाना चाहिए।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि अब किसी दिव्यांग को उपकरण, पेंशन या अन्य मदद के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए हैं। शासन के साथ समाज को भी यह दायित्व निभाना चाहिए कि विवाह अनुदान, दुकान निर्माण जैसी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीनारायण यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए सामान्य और विशेष स्कूल चला रही है। इन प्रयासों से कई दिव्यांग उच्च पदों पर पहुंचे हैं। कार्यक्रम में अमित कुशवाहा, अनिरुद्ध नारायण तिवारी, राकेश, संजय, शंकर लाल और हर्ष भी मौजूद थे।
Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
What's Your Reaction?