सपा गुंडे-माफिया की हितैषी, भाजपा जो कहती है, उसे डंके की चोट पर पूरा करती है- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
कहा कि 'समाजवादी पार्टी गरीबों व पिछड़ों, अनुसूचित जाति के लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन है। गुंडे-माफिया की हितैषी है।
By INA News Prayagraj.
सपा को वोट देने का मतलब है उसे (वोट को) कुएं में डालना, इसलिए सपा व कांग्रेस जैसी पार्टियों से दूर रहने की जरूरत है। इनकी कथनी व करनी में बहुत फर्क है, जबकि भाजपा जो कहती है, उसे डंके की चोट पर पूरा करती है। ये बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को झूंसी के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 'समाजवादी पार्टी गरीबों व पिछड़ों, अनुसूचित जाति के लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन है। गुंडे-माफिया की हितैषी है।
यह भी पढ़ें- धारा 370 को कोई वापस नहीं ला सकता, फिर चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से लौट आएं- केंद्रीय मंत्री
सत्ता में रहते हुए सपा के नेताओं ने हर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया। नौकरी मांगने वाले युवाओं के ऊपर लाठियां चलाकर उन्हें जेल में बंद कराया। आज हर वर्ग का विकास हो रहा है तो विपक्ष के नेता उसे देख नहीं पा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मैंने आपस कहा था कि जो कर्ज आपसे लेकर जा रहा हूं, उसे ब्याज सहित वापस लौटाऊंगा। वैसा कर्ज आज फिर मांग रहा हूं। इसको सर्वांगीण विकास से वापस लौटाऊंगा। बता दें कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोकरी गांव में रविवार को भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी जनसभा की। उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर हो चुकी है। वह आइसीयू में है, उसे उसी जगह रहने दें। जीत का जो रिकॉर्ड आपने 2014 में मुझे वोट देकर बनाया था, उसे तोड़ दीजिए।
यह भी पढ़ें- ब्लेड से गला काटकर खुद की बलि दी, रक्तरंजित शव मिला, इलाके में हडकंप
सपा प्रत्याशी पहले भी विधायक रह चुके हैं। सपा की सरकार वो समय याद करो, जब कोई घर से निकलता था तो वापस आएगा या नहीं ये चिंता रहती थी। आज चाहे जब जाओ चाहे जब जाओ ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है। इस बीच जनसभा को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, सांसद प्रवीण पटेल, उत्तम मौर्य, भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल, कविता पटेल, बाबूलाल भंवरा, निर्मला पासवान, अवधेश चंद्र गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कहा कि कहा कि प्रतियोगी छात्र आंदोलनरत हुए तो मैंने मुख्यमंत्री से बात करके उनकी मंशा के अनुरूप एक दिन में परीक्षा करवाने का आदेश करवाया। सपा सरकार में बिना पैसा दिए कोई नौकरी नहीं पाता था। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव सबको नौकरी दी जा रही है। हम जातिवाद नहीं राष्ट्रवाद कहते हैं।
What's Your Reaction?