Pilibhit News: पंजाब में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में मुठभेड़ में किया ढेर। 

खालिस्तान कमांडो फोर्स के तीन दुर्दांत आतंकवादियों को यूपी और पंजाब की पुलिस में मुठभेड़ में मार गिराया तीनों आतंकवादी  पंजाब ...

Dec 23, 2024 - 19:08
 0  29
Pilibhit News: पंजाब में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में मुठभेड़ में किया ढेर। 

 रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह

पीलीभीत। सोमवार की सुबह में खालिस्तान कमांडो फोर्स के तीन दुर्दांत आतंकवादियों को यूपी और पंजाब की पुलिस में मुठभेड़ में मार गिराया तीनों आतंकवादी  पंजाब प्रांत के जनपद गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंकने के मामले में वांछित अपराधी थे जो फरार चल रहे थे।जिनका संबंध खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से था। 

जनपद के पूरनपुर पुलिस को लिखित रूप से थाना कलानौर जनपद गुरदासपुर पंजाब पुलिस ने  सूचना थी कि 18 दिसंबर को पंजाब  प्रांत के जनपद गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की पुलिस चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड बम से हमला कर फरार चल रहे हैं वांछित तीन आतंकवादी  पूरनपुर क्षेत्र में खही  छिपे हैं।

जिस पुलिस ने जिले भर में चेकिंग अभियान  चलाया  सोमवार को सुबह तड़के  पूरनपुर  और माधोटांडा पुलिस ने खमरिया तिराहे से एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध सिख युवकों का पीछा किया हरदोई ब्रांच नहर   की वांयी पटरी  पर पहुंचने पर तीन बाइक सवारों ने पुलिस पर  एक-47 राइफल से गोलियां चलारी शुरू कर दी।

जिस यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने नाकाबंदी कर आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश करने का संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने किया। पुलिस की नाकेबंदी चारो ओर से  घिरने पर खालिस्तान आतंकवादियों ने एक-47 राइफल से पुलिस पर  ताबातोड कई राउंड गलियां चलाई जिसमें  माधोटांडा  पुलिस के  सुमित राठी और एसओजी पुलिस टीम के मोहम्मद शाहनवाज घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में  थाना पूरनपुर थाना माधोटांडा  और गजरौला पुलिस ने भी आतंकवादियों पर गोलियां दागी। लगभग 28 मिनट तक पुलिस और आतंकवादियों के बीच फायरिंग होती रही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकवादी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस और आतंकवादियों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों घायल आतंकवादियों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए आतंकवादियो की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह उम्र 25 वर्ष मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर पंजाब। वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान ,थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर,पंजाब। जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई। तीनों आतंकियों का संबंध खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स आतंकी संगठन से था। इन आतंकवादियों के पास थे दो  मोडीफाइड ए के राइफल एवं दो ग्लाक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।

  • मुठभेड़ ऑपरेशन में यह थी पुलिस टीम

खालिस्तान कमांडो फोर्स के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर करने वाली ऑपरेशन टीम में यह पुलिस फोर्स मौजूद रही
अविनाश पाण्डेय पुलिस अधीक्षक पीलीभीत,
एस आई अमित प्रताप सिंह पीआरओ एसपी पीलीभीत,
इंस्पेक्टर नरेश त्यागी प्रभारी पूरनपुर कोतवाली,
एस आई ललित कुमार,
हेड कांस्टेबल जगबीर,
इंस्पेक्टर अशोक पाल सिंह एसएचओ माधोटांडा,
कांस्टेबल सुमित
कांस्टेबल हितेश
इंस्पेक्टर के बी सिंह एसओजी प्रभारी मय फोर्स
एस आई सुनील शर्मा सर्विलांस प्रभारी और पंजाब पुलिस टीम।

  • पंजाब के गुरदासपुर जिले में बक्सीवाल पुलिस चौकी में ग्रेनेड बम से किया था आतंकवादियों ने हमला

यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सोमवार की सुबह जिन तीन आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया इन आतंकवादियों ने 18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान  जिंदाबाद फोर्स ने ली थी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।