Lucknow: 07 राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा उत्तर प्रदेश, वॉलीबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कुराश, खो-खो और कुश्ती में होगा जोरदार मुकाबला। 

योगी सरकार के नेतृत्व में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगितायें उ0प्र0 में आगामी 11 नवम्बर से 24 दिसम्बर, 2025 के बीच आयोजित की जायेगी। वर्ष 2025-26 में स्कूल

Oct 24, 2025 - 22:03
 0  71
Lucknow: 07 राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा उत्तर प्रदेश, वॉलीबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कुराश, खो-खो और कुश्ती में होगा जोरदार मुकाबला। 
07 राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा उत्तर प्रदेश
  • योगी सरकार के नेतृत्व में राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगितायें 11 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक होगी आयोजित
  • बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, लखनऊ, सहारनपुर और अयोध्या में की जाएंगी प्रतियोगिताएं
  • देश के विभिन्न राज्यों के बालक और बालिका खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग 

लखनऊ: योगी सरकार के नेतृत्व में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगितायें उ0प्र0 में आगामी 11 नवम्बर से 24 दिसम्बर, 2025 के बीच आयोजित की जायेगी। वर्ष 2025-26 में स्कूल गेम्स फेडरेसन आफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आवंटित 07 राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा। गत वर्ष एसजीएफआई द्वारा उ0प्र0 को बेस्ट आर्गेनाइजिंग यूनिट का खिताब दिया गया था। देश के विभिन्न राज्यों के कोच सहित बालक एवं बालिकाएं खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा0 महेन्द्र देव ने आज यहां दी। इस वर्ष राजकीय इंटर कालेज, बरेली में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक वॉलीबाल, बीर बहादुर स्पोर्ट कालेज, गोरखपुर में 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक कुश्ती (ग्रीकोरोमन), डा0 भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर, वाराणसी में 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तीरंदाजी, बीर लॉरिक स्टेडियम, बलिया में 08 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक कुश्ती (फ्री स्टाइल), गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक एथलेटिक्स, डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक कुराश (जैकेट कुश्ती), डा0 भीमराव अम्बेडकर राज्य केन्द्र संस्थान अयोध्या में 20 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2025 तक खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष कुराश (जैकेट कुश्ती) की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। यह प्रतियोगिताएं अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं के बीच की जायेगी। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि आगामी विद्यालयी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के संबंध में संबंधित संयुक्त निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को उचित व्यवस्थाओं हेतु दिशा निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्घाटन, एवार्ड सेरेमनी एवं समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों, अर्जुन एवार्डीज एवं ओलम्पियंस तथा वरिष्ठ अधिकारीगणों को समय से आमंत्रित कर लिया जाए। साथ ही अन्य प्रदेशों से आ रहे खिलाड़ियों के लिए ठहरने, परिवहन, भोजन, लाइजनर आफिसर की नियुक्ति, सुरक्षा आदि की व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए, ताकि प्रतियोगिताओं का सफल एवं गरिमापूर्ण आयोजन सुनिश्चित हो सके।

Also Read- Lucknow: पीएम स्वनिधि योजना- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअल समीक्षा बैठक में राज्यों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।