Lucknow: उत्तर प्रदेश विश्व आर्थिक मंच- दावोस 2026 में पेश करेगा अपना ‘ग्रोथ विज़न’।
उत्तर प्रदेश अब वैश्विक निवेश मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। राज्य का प्रतिनिधिमंडल स्विट्ज़रलैंड के
- वैश्विक निवेश आकर्षण मिशन पर रवाना हुआ राज्य का प्रतिनिधिमंडल, अंतरराष्ट्रीय मंच पर होगी यूपी की ब्रांडिंग व औद्योगिक नीति का प्रदर्शन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अब वैश्विक निवेश मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। राज्य का प्रतिनिधिमंडल स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (विश्व आर्थिक मंच) की वार्षिक बैठक 2026 में 19 से 23 जनवरी तक प्रतिभाग करेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और वैश्विक उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं के साथ प्रभावी संवाद करते हुए राज्य में रणनीतिक निवेश अवसरों को आगे बढ़ाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते वर्षों में निवेश, नवाचार और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में तेज़ गति से प्रगति की है। राज्य की इस वैश्विक सहभागिता का समन्वय इन्वेस्ट यूपी उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
डब्लूईएफ दावोस 2026 में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व माननीय कैबिनेट मंत्री (वित्त एवं संसदीय कार्य) सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे, जिनमें दीपक कुमार (अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त), अमित सिंह, सचिव, (मुख्यमंत्री कार्यालय), विजय किरण आनंद (सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी एवं यूपीसीडा) और इंदरजीत सिंह (विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग एवं निदेशक, यूपीनेडा) शामिल हैं। यह टीम दावोस में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक उपलब्धियों, नीति सुधारों और उभरते निवेश अवसरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगी।
डब्लूईएफ दावोस 2026 में उत्तर प्रदेश की सहभागिता के प्रमुख बिंदु:
- उत्तर प्रदेश को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) के लिए पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना
- क्यूरेटेड ब्रांडिंग, निवेश-केंद्रित प्रस्तुतियों, मल्टीमीडिया शोकेस और सुनियोजित द्विपक्षीय बैठकों के माध्यम से सेक्टर-विशिष्ट अवसरों को सामने रखना
- ईज आफ डूइंग बिजनेस को और मजबूत करना—पारदर्शी प्रशासन तथा समयबद्ध परियोजना क्रियान्वयन के संदेश के साथ
- अंतरराष्ट्रीय निवेशकों, उद्योग नेताओं, राजनयिकों, नीति-निर्माताओं और बहुपक्षीय संस्थानों के साथ सीधे संवाद कर रणनीतिक साझेदारियां विकसित करना
उत्तर प्रदेश का विशाल बाजार, मजबूत कनेक्टिविटी, नई औद्योगिक नीतियां और निवेशकों के अनुकूल इकोसिस्टम इसे वैश्विक कंपनियों के लिए एक आकर्षक केंद्र बना रहा है। डब्लूईएफ दावोस 2026 में भागीदारी राज्य की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश उच्च गुणवत्ता वाले निवेश आकर्षित करते हुए अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को और गहरा करेगा तथा भारत की अर्थव्यवस्था के प्रमुख विकास इंजन के रूप में अपनी भूमिका को और सशक्त बनाएगा। लगातार वैश्विक सहभागिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश दीर्घकालिक, समावेशी और सतत विकास के अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
What's Your Reaction?