प्रयागराज न्यूज़: सांसद अफजाल अंसारी के मामले में अब 31 मई को होगी सुनवाई।
प्रयागराज। सांसद अफजाल अंसारी की सजा के मामले में इलाहाबाद हार्इकोर्ट में आज सुनवाई हुई। बहस के बाद पियूष राय के याचिका पर कोर्ट पर बचाव पक्ष से जवाब मांगा है। अगली कार्रवाई के लिए 31 मई की तिथि निर्धरित की है।
हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को सांसद अफजाल अंसारी के पक्ष के अधिवक्ताओं ने बहस किया। इसके बाद पियूष राय के याचिका पर कोर्ट ने सांसद अफजाल अंसारी के अधिवक्ताओं से जवाब मांगा है और अगली कार्रवाई के लिए 31 मई की तिथि नियत की है।
What's Your Reaction?