बालिका से मारपीट करने मे दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
शाहाबाद\हरदोई। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम गढेपुर मे एक बालिका से मारपीट करने के आरोप मे दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध मे पीडित बालिका की मां संगीता पत्नी जागेश्वर निवासी ग्राम गढेपुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोप लगाया है कि 2 जून 2024 को सायं सात बजे के लगभग गांव के ही कुन्दन पुत्र बृजेश तथा बृजेश पुत्र नरेश उसकी 18 वर्षीय पुत्री को गाली-गलौज करने लगे ।
जब उन्हे गाली-गलौज करने से मना किया तब उन लोगो ने लाठी डन्डो से उसे बुरी तरह मारा पीटा जिसके फलस्वरूप उसकी पुत्री के सिर पर काफी चोटे आयी। मारपीट करने के बाद हमलावर जान से मार देने की धमकी देते हुये चले गये। घायल बालिका को 108 ऐंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दोनो हमलावरो के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323/504/506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लाखन सिंह को सौंपी गयी है।
What's Your Reaction?