Lucknow News: जनपद मिर्जापुर में पर्यटन विकास की 13151.06 लाख रुपये लागत की 07 परियोजनाएं स्वीकृत।
विंध्यधाम में बुनियादी सुविधाएं सुलभ होने पर श्रद्धालुओं की संख्या में होगी बढ़ोत्तरी - जयवीर सिंह
लखनऊ: पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 जनपद मिर्जापुर के पर्यटन विकास के लिए 13151.06 लाख रुपये की 07 परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। यह परियोजनाएं जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गई हैं। जनपद मिर्जापुर विंध्यवासिनी धाम के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते रहते हैं। पर्यटन विभाग का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराकर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि श्री श्याम नारायण सिंह (विनीत सिंह) सदस्य के प्रस्ताव पर ग्राम मिलगौर स्थित प्राचीन शिवाला के पर्यटन विकास हेतु 62.54 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर विंध्याचल क्षेत्र में मल्टीलेबल पार्किंग एवं पर्यटक सुविधा केन्द्र का निर्माण 4562.96 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर विंध्यधाम स्थित माँ की पैड़ी का पर्यटन विकास 4676.47 लाख रुपये की धनराशि से कराया जायेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का निर्माण 2372.99 लाख रुपये से किया जायेगा।
Also Read- Lucknow News: जनपद मेरठ में पर्यटन विकास की 2232.74 लाख रुपये लागत की 04 परियोजनाएं स्वीकृत।
जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में स्थित चुनार में गंगा नदी के दाहिने तट पर स्थित बालूघाट पर पक्का स्नान घाट का निर्माण 1179.43 लाख रुपये की लागत से, विकासखण्ड बलापुर के ग्राम डेरवा में स्थित प्रसिद्ध दुलारो माता मंदिर का पर्यटन विकास 48.90 लाख रुपये तथा विकासखण्ड हलिया के ग्राम महूगढ़ में स्थित कोटा घाट के पास कोटारानाथ मंदिर का पर्यटन विकास 47.77 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था को तय करते हुए आवश्यक शासनादेश जारी करा दिया गया है। सभी निर्माण कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाने पर इसका लाभ स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को प्राप्त होने लगेगा।
What's Your Reaction?