Hardoi News: खुली जगहों पर शराब पीने के मामले में 09 हिरासत में, 25 स्थानों पर 249 संदिग्धों को चेक किया

सर्किल हरियावां समस्त थानें हरियावां, टडियावां, बेनीगंज व पिहानी द्वारा कुल 15 स्थान पर 161 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया

Oct 26, 2024 - 22:15
 0  53
Hardoi News: खुली जगहों पर शराब पीने के मामले में 09 हिरासत में, 25 स्थानों पर 249 संदिग्धों को चेक किया

Hardoi News INA.
जिले के समस्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जनपद में सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश पर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। 

इस अभियान के तहत जनपद के कुल 91 स्थान पर 1037 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 23 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 55 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 18 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

जिसमें जिले के विभिन्न सर्किल में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी-

सर्किल नगर- सर्किल नगर के समस्त थानें कोतवाली शहर, कोतवाली देहात व सुरसा द्वारा कुल 25 स्थानों पर 249 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 14 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 09 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 05 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल बघौली- सर्किल बघौली समस्त थानें बघौली, कछौना व महिला थाना द्वारा कुल 08 स्थानों पर 64 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 03 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 01 स्थान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल बिलग्राम- सर्किल बिलग्राम समस्त थाने बिलग्राम, सण्डी, माधौगंज व मल्लावां द्वारा कुल 16 स्थानों पर 184 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 02 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 07 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 02 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

Also Read: New Delhi: राणा पुंजा को भील बताने पर एडवोकेट रीना एन सिंह ने सांसद, विधायक को भेजा नोटिस

सर्किल सण्डीला- सर्किल सण्डीला समस्त थानें सण्डीला, अतरौली व कासिमपुर द्वारा कुल 08 स्थानों पर 129 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 03 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल हरपालपुर- सर्किल हरपालपुर समस्त थानें हरपालपुर, सवायजपुर, लोनार, बेहटा गोकुल व अरवल द्वारा कुल 08 स्थानों पर 100 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 08 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 07 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।


सर्किल शाहाबाद- सर्किल शाहाबाद समस्त थानें शाहाबाद, मंझिला, पाली व पचदेवरा द्वारा कुल 11 स्थान पर 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 02 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 02 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल हरियावां- सर्किल हरियावां समस्त थानें हरियावां, टडियावां, बेनीगंज व पिहानी द्वारा कुल 15 स्थान पर 161 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 23 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow