हरदोई: चोरी की कई घटनाओं में शामिल शातिरों को दबोचा, 4 बाइक बरामद
बीते 10 दिसंबर को उक्त अभियुक्त थाना बघौली क्षेत्रांतर्गत अहीरी गांव के निकट से एक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये थे, इस संबंध में थाना बघौली पर मुकदमा पंजीकृत...
By INA News Hardoi.
गुरूवार को थाना बघौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वीर प्रताप सिंह उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 शिवप्रकाश सिंह, गोलू सिंह उर्फ विवेक सिंह पुत्र स्व0 पप्पू सिंह उर्फ लोकपाल सिंह, प्रभाष कुमार सिंह उर्फ चौकीदार पुत्र गंगाराम सिंह व रोहित सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासीगण उमरापुर थाना बघौली जनपद हरदोई को चोरी की 04 मोटरसाइकिल व 01 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना बघौली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बीते 10 दिसंबर को उक्त अभियुक्त थाना बघौली क्षेत्रांतर्गत अहीरी गांव के निकट से एक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये थे, इस संबंध में थाना बघौली पर मुकदमा पंजीकृत है।
Also Read: हरदोई: बकरा चोरी के मामले में पुलिस ने पकड़ा, पहले भी चोरी के मामले में मुकदमे हैं दर्ज
बीते 22 अगस्त की रात्रि में अभियुक्तों द्वारा थाना बघौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवगन में सडक किनारे से मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी, इस संबंध में भी थाना बघौली जनपद हरदोई पर मुकदमा पंजीकृत है। बीते 21 सितंबर को कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत लालपालपुर में घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी की गयी, इस संबंध में कोतवाली शहर जनपद हरदोई पर मुकदमा पंजीकृत है।
अभियुक्तों द्वारा एक मोटरसाइकिल थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर से चोरी की गयी, इस संबंध में थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर पर मुकदमा पंजीकृत है तथा एक मोटरसाइकिल थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद से चोरी की गयी, इस संबंध में थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद पर मुकदमा पंजीकृत है। बहरहाल इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?