हरदोई: बकरा चोरी के मामले में पुलिस ने पकड़ा, पहले भी चोरी के मामले में मुकदमे हैं दर्ज
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 सबी पुत्र मो0 दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना को0 शहर जनपद मुजफ्फरनगर को 40,000 हजार रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त एक कार सहित गिरफ्तार किया गया...
By INA News Hardoi.
संडीला पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में अभियुक्त को पकड़ा है। बीते 4 दिसंबर दिलदार हुसैन पुत्र करीम निवासी ग्राम सरांय मारुफपुर थाना संडीला जनपद हरदोई द्वारा थाना संडीला पर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी के घर से बकरा चोरी कर ले गया है।
थाना संडीला पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 सबी पुत्र मो0 दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना को0 शहर जनपद मुजफ्फरनगर को 40,000 हजार रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त एक कार सहित गिरफ्तार किया गया है।
Also Read: हरदोई: महिला थानाध्यक्ष कहीं साजिश का शिकार तो नहीं, एक बार डालिए इन तथ्यों पर नजर...
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मो0 सबी उपरोक्त ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बीते 21 नवंबर को थाना संडीला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मीतौ से चार बकरे चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध थाना संडीला पर मु0अ0सं0 395/24 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त मो0 सबी उपरोक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर चोरी किए गए बकरों को जनपद लखनऊ में कम कीमत पर चलते-फिरते राहगीरों को बेच दिया था।
What's Your Reaction?