हरदोई: रास्ते में मिट्टी डालने के विवाद में 3 गिरफ्तार
मल्लावां-हरदोई।
कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर हुए विवाद में गाली गलौज और मारपीट की घटना के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ईदुल हसन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मोहल्ला बंदीपुर थाना मल्लावां हरदोई ने जानकारी देते हुए बताया कि दिलशाद व अन्य लोगों द्वारा रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर गाली-गलौज किया गया। उसके बाद मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नजमुल पुत्र नौशाद, दिलशाद पुत्र महताब और फैज पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला बंदीपुर थाना मल्लावां हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?