Hardoi News: विकृत अवस्था में मिले शव की हुई शिनाख्त, कत्ल के आरोपी हुए गिरफ्तार।
अंशुल कुमार की मृतका से काफी समय से जान पहचान थी। घटना के दिन वह मृतिका को अपने ई-रिक्शा द्वारा अपने घर ले गया...

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
Hardoi News: सांडी। बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में विकृत अवस्था में मिले शव की शिनाख्त हो गई है, और घटना के आरोपियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को थाना सांडी के ग्राम फिरोजपुर मजरा सैतियापुर में आम के बाग में एक महिला का शव मिला था जिसकी पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था हालांकि शव की पहचान परिवार वालों द्वारा कर ली गई।
आज घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशुल कुमार की मृतका से काफी समय से जान पहचान थी। घटना के दिन वह मृतिका को अपने ई-रिक्शा द्वारा अपने घर ले गया जहां पर आरोपी अंशुल के साथ किसी बात को लेकर मृत्यु का का वाद-विवाद हो गया जिस पर अंशुल द्वारा अपने एक अन्य साथी उमेश के साथ मिलकर मृतका का साड़ी से फंदा बनाकर गला दबा दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
Also Read- Hardoi News: गंगा किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हुई शिनाख्त।
शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों आरोपियों द्वारा गांव के नजदीक स्थित आम के बाग को चुना गया, जहां ई-रिक्शा द्वारा सबको ले जाकर दोनों आरोपियों द्वारा शव को छुपा दिया गया। आरोपी अंशुल कुमार पुत्र राधा कृष्ण निवासी ग्राम सैतियापुर थाना सांडी एवं उमेश तिवारी उर्फ मटरे पुत्र राम प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम सैतियापुर को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण किया गया। थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा सहित दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
What's Your Reaction?






