Hardoi News: श्री खाटू श्याम मंदिर तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित हुआ भव्य संकीर्तन।
हो रहो केसर चंदन को छिड़काव, बाबा थारी नगरी में.....
हरदोई शहर के रेलवेगंज में श्री खाटू श्याम मंदिर Khatu Shyam Mandir तृतीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम मंदिर आयोजन समिति श्री श्याम ज्योति सेवा समिति द्वारा भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर व् कन्नौज से आये भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा को रिझाया।
श्री खाटू श्याम मंदिर Khatu Shyam Mandir तृतीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत श्री श्याम ज्योति सेवा समिति अध्य्क्ष अचल अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री राजकिशोर अग्रवाल व् अन्य सदस्यों द्वारा पूजन व् श्याम ज्योति प्रज्वलन से हुआ। इसके उपरांत समिति अध्यक्ष अचल अग्रवाल ने सभी आगुन्तक गायको का पटका पहनाकर स्वागत किया।
खाटू श्याम Khatu Shyam Mandir के पूजन के बाद उदघोषक स्मृति मिश्रा ने मंदिर की स्थापना से लेकर तीन सालो के आयोजनों पर संछिप्त प्रकाश डालते हुए बताया की आज हरदोई श्री खाटू श्याम धाम का ये मंदिर देश विदेश के लाखो श्रदालुओ के लिए आस्था का प्रतीक बन चुका है।
संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत बीकानेर से आये भजन गायक राकेश शर्मा ने भगवान गणेश, श्री खाटू श्याम, सालासर बाला जी व् राणी सती की वंदना के साथ किया। इसके बाद बीकानेर से आये प्रसिद्ध भजन गायक प्रवेश शर्मा ने अपने भजनो के माध्यम से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया प्रवेश शर्मा ने आओ श्याम पधारो मेरे अंगना...., लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ.... खाटू को श्याम रंगीले रे खाटू को... लाज बचाने वाले तेरी मैं तेरी शरण मे आया.... कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार.... बरसे रंग गुलाल श्याम तेरे कीर्तन में.... सुना लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद कन्नौज से आये लखबीर सिंह लख्खा, कन्हैया मित्तल जैसे विभिन्न गायको की आवाज में भजन गाने वाले गायक संदीप मस्ताना ने मेरे घर के आगे श्याम तेरा मंदिर बन जाये, तीन बाण के कलाधारी कला मुझे भी दिखा दे तू..., थारी हो रही जय जयकार श्याम तेरे कीर्तन में, अयोध्या भी सजा दी है काशी भी सजा दी है घनश्याम कृपा कर दो मथुरा भी सजायेंगे, मै फिर से खाटू आ गया..., किस्मत वालो को मिलता है श्याम तेरा दरबार जैसे कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। हरदोई की भजन गायक स्मृति मिश्रा ने जो राम को लाये है वो श्याम को लाएंगे, सांवरिया कर दो बेडा पार आदि भजन सुना लोगो को भाव विहोर कर दिया।
- पूजन मंदिर पुजारी पंडित रवि मिश्रा व् नारेंद्र मिश्रा ने सम्पन्न करवाया
इस अवसर पर श्री श्याम ज्योति सेवा समिति के राजेंद्र पटेल, रजनीश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मुकेश मित्तल, विजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अंकुर जिंदल, अमित अग्रवाल, समर्थ शाह, सौरभ गुप्ता, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे। महिला मंडल की तरफ से संगीता जिंदल, कविता अग्रवाल, मंजू गुप्ता, नीलम अग्रवाल, कंचन मिश्रा, निधि अग्रवाल, राज अग्रवाल मौजूद रहे आरती के बाद सभी श्याम भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
What's Your Reaction?