Lucknow News: राजकीय आईटीआई के कैंपस ड्राइव में 86 युवाओं को मिला रोजगार। 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में गुरुवार को मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत टाटा मोटर्स....

Apr 24, 2025 - 17:56
 0  19
Lucknow News: राजकीय आईटीआई के कैंपस ड्राइव में 86 युवाओं को मिला रोजगार। 

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में गुरुवार को मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ और पंतनगर द्वारा  कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य  राज कुमार यादव ने प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से संस्थान का नाम रोशन करें। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक चयन करने का आग्रह किया।

प्लेसमेंट ऑफिसर  एम० ए० खाँ ने बताया कि ड्राइव में 160 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 124 योग्य पाए गए। साक्षात्कार के बाद, 86 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला। लखनऊ में प्रशिक्षुओं को रूपये 13060 और अस्थायी कर्मचारियों को रूपये 14827 मासिक वेतन मिलेगा। पंतनगर में प्रशिक्षुओं के लिए रूपये 11558 और अस्थायी कर्मचारियों के लिए रूपये 13409 मासिक वेतन निर्धारित है, साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Also Read- सौर ऊर्जा से रोशनी के साथ रोजगार भी देगी योगी सरकार- 2027 तक सौर ऊर्जा के माध्यम से 30 हजार लोगों को रोजगार और कौशल से जोड़ने का है लक्ष्य।

चयन से वंचित रहे अभ्यर्थी 30 अप्रैल, 2025 को होने वाले रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में  निर्भय कुमार सिंह,  जिल्लुर रहमान और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।