Lucknow : यूथ अड्डा में सीखो एप और यूथ अड्डा के बीच उद्यमिता के लिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु साझेदारी की शुरुआत

कार्यक्रम का आयोजन किसान बाजार, विभूति खंड, गोमती नगर स्थित यूथ अड्डा पर किया गया, जहां श्री प्रवीण सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, यूपीकॉन ने सीखो एप के साथ

Sep 17, 2025 - 00:10
 0  39
Lucknow : यूथ अड्डा में सीखो एप और यूथ अड्डा के बीच उद्यमिता के लिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु साझेदारी की शुरुआत
यूथ अड्डा में सीखो एप और यूथ अड्डा के बीच उद्यमिता के लिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु साझेदारी की शुरुआत

टाई अप हुआ संपन्न, बुधवार को होगी लॉन्चिंग, युवाओं को 1.40 लाख से अधिक एजुकेशनल कंटेंट 50 से भी अधिक कैटेगरी में उपलब्ध होंगे

लखनऊ : ‘विश्वकर्मा पूजा’ के अवसर पर युवाओं में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यूथ अड्डा और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘सीखो एप’ के बीच अहम साझेदारी की शुरुआत हुई। यूथ अड्डा और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘सीखो एप’ के बीच यह साझेदारी मंगलवार को संपन्न हुई, जबकि विधिवत इसका शुभारंभ बुधवार को संपन्न होगा। 

कार्यक्रम का आयोजन किसान बाजार, विभूति खंड, गोमती नगर स्थित यूथ अड्डा पर किया गया, जहां प्रवीण सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, यूपीकॉन ने सीखो एप के साथ ऑनलाइन लर्निंग के साथ इस साझेदारी को अंतिम रूप दिया। 

इस साझेदारी के माध्यम से युवाओं को 1.40 लाख से अधिक एजुकेशनल कंटेंट 50 से भी अधिक कैटेगरी में उपलब्ध होंगे, जो उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता से सीधे तौर पर जोड़ेंगे।

इस अवसर पर प्रवीण सिंह ने इस पहल के लिए डाॅ. ज्योतिपांडे (डायरेक्टर, आईटी, यूपीकॉन) के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने युवाओं को उद्यमिता की दिशा में ऑनलाइन लर्निंग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और ई-लर्निंग के लाभ भी समझाए।

कार्यक्रम में रजत त्रिपाठी (सीओओ, यूपीकॉन), अभिनव श्रीवास्तव (कंसल्टेंट हेड, यूथ अड्डा) समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Also Click : Hardoi : शिक्षकों ने ज्ञापन देकर माँगा न्याय, शिक्षक पात्रता परीक्षा का विरोध

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow