हरदोई: नाली सफाई को लेकर हुए विवाद में 9 गिरफ्तार
मल्लावां-हरदोई।
कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में नाली की सफाई को लेकर हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को मल्लावां इलाके में राधेश्याम पुत्र भज्जा, संदीप व नंदलाल तथा दूसरे पक्ष के विपिन पुत्र शंभू, प्रकाश पुत्र पोखई, वहीद पुत्र रशीद सहित कुल 11 व्यक्तियों के बीच नाली की सफाई को लेकर विवाद हुआ और फिर लाठी डंडों आदि से मारपीट की भी घटना हुई। जिसमें एक पक्ष के 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मल्लावां ले जाया गया।
यह भी पढ़ें - मारपीट की घटना में एक गिरफ्तार
उधर घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए एएसपी पूर्वी, सीओ बिलग्राम और थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लावां मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए विपिन पुत्र शंभू, नबीजान, सफीजान, तौहीद, सोहिद उर्फ राजा, मोईद पुत्र बहीद, इरशाद पुत्र असद अली, प्रकाश रैदास पुत्र नत्था और रूप नारायण पुत्र पोखई सर्वनिवासी गांव हरपुर थाना मल्लावां हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ पुलिस ने 4 डंडे, 3 गड़ासे, 1 कुल्हाड़ी और 1 सरिया को भी बरामद किया। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?