Hardoi : नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने बताया कि ये कानून न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुलभ और नागरिक हितैषी बनाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को नए प्रावधानों से परिचित कराना व उन
Report : मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई) : राम भरोसे इंटर कॉलेज कस्बा संडीला में तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक संडीला विद्या सागर पाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व आमजन को नए कानूनों की मुख्य विशेषताओं व उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये कानून न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुलभ और नागरिक हितैषी बनाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को नए प्रावधानों से परिचित कराना व उनके अधिकारों के प्रति सजग करना रहा। विद्यार्थियों ने भी कानून संबंधी प्रश्न पूछकर रुचि दिखाई।
Also Click : Lucknow : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की, SIR प्रक्रिया पर सहयोग मांगा
What's Your Reaction?









