Cyber Crime Hardoi: सिम पोर्ट करने की आड़ में बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस ने 3 को धरा
अपने फोन में सिम डालकर उस नम्बर से यूपीआई बनाता था और अकाउंट जोड़कर उसमे से रुपए जनसेवा केन्द्र को ट्रान्सफर कर कैश के रुप में ले लेते था।
Hardoi News INA.
बीते 11 अक्टूबर को बाबूराम पुत्र प्रभु निवासी ग्राम तारागांव थाना मझिला जनपद हरदोई द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद हरदोई पर तहरीर दी गयी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के पंजाब नेशनल बैंक अरयारी, जनपद हरदोई के खाते से 39,960 रुपए व स्टेट बैक ऑफ इण्डिया शाखा सिकन्दरपुर कल्लू आंझी, हरदोई के खाते से 2,38,400 रुपए साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाल लिए गये है। इस घटना की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त ज्ञानेन्द्र पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम धनुपुरवा थाना को0 शहर जनपद हरदोई, अजीत पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम कथौलिया थाना को0 शहर जनपद हरदोई व रामसुमीरन पुत्र रामदास निवासी ग्राम बेहडा रसूलपुर थाना मझिला जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त ज्ञानेन्द्र द्वारा व्यक्तियों के मोबाइल लेकर उससे ओटीपी प्राप्त कर सिम पोर्ट कराता था तथा उस सिम को अभियुक्त रामसुमीरन को दे देता था। वह अपने फोन में सिम डालकर उस नम्बर से यूपीआई बनाता था और अकाउंट जोड़कर उसमे से रुपए जनसेवा केन्द्र को ट्रान्सफर कर कैश के रुप में ले लेते था।
अभियुक्तों द्वारा सर्वेश कुमार पाल का भी सिम अपने नाम से पोर्ट करा लिया था लेकिन खाते से रुपए नहीं निकल पाए थे इसी बात से क्षुब्ध होकर उस नम्बर से अभियुक्तों द्वारा इन्स्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाकर कौशल किशोर की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी थी। इस सम्बन्ध में कौशल किशोर की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद हरदोई पर मु0अ0सं0 10/24 धारा 351 (2) बीएनएस व 67 आइटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों द्वारा सन्तोष कुमार के सिम को पोर्ट कर यूनियन बैंक, हरदोई के खाते से 23,100 रुपए निकाल लिए गये थे। इस सम्बन्ध में वादी सन्तोष की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद हरदोई पर मु0अ0सं0 18/24 धारा 318 (4) बीएनएस व 66D आइटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। साइबर ठगी से अर्जित धनराशि को तीनों अभियुक्त आपस में बांट लेते थे । अभियुक्तों द्वारा अभी तक कुल 52 सिम पोर्ट किए गये थे। साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद हरदोई टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा वादी के खाते से साइबर ठगी कर निकाली गई कुल धनराशि 2,78,360 रु0 में से 1,60,000 रु0 होल्ड किए गये, जिसमें से 1,00,000 रुपए की धनराशि वादी के खाते में वापस करायी गयी तथा अन्य होल्ड धनराशि को वादी के खाते में वापस कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
What's Your Reaction?