कानपुर न्यूज़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शिविर के मुख्य अतिथि रमेश अवस्थी, सांसद कानपुर नगर एवं विशिष्ट अतिथि सलिल विश्नोई एमएलसी कानपुर नगर और डॉ वी सी रस्तोगी चैयरमैन कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी, आईएमए कानपुर के सचिव डॉ कुनाल सहाय, डॉ ए सी अग्रवाल कन्वीनर कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी, डॉ शालिनी मोहन, डॉ सविता रस्तोगी, डॉ बृजेंद्र शुक्ला आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर मुख्य अतिथि कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि डॉक्टर्स डे डॉ0 बी सी राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है डॉ राय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रतिदिन 2 घंटे मरीजों को देखा करते थे इससे ही प्रेणना लेकर आईएमए कानपुर भी समय समय पर इस तरह के जनउपयोगी निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाता रहता है और इस पुनीत कार्य के लिए मैं आईएमए के समस्त पदाधिकारी और चिकित्स्को की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। इस शिविर में निम्नलिखित नगर के प्रख्यात चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं आमजन मानस को निशुल्क प्रदान की।
विशेषज्ञ चिकित्सक,डॉ. आर. के. कटियार,डॉ. कुणाल सहाय,डॉ. अंकिता चतुर्वेदी,बाल रोग,डॉ. सविता रस्तोगी,डॉ. आर सी यादव,हड्डी रोग,डॉ. आर के सिंह,डॉ. के के त्रिपाठी,डॉ. आदित्य नरूला डॉ. राहुल ऋषि न्यूरो,डॉ. निर्मल पांडेय,मूत्र रोग डॉ. अविजित कुमार,मधुमेह रोग,डॉ. ए सी अग्रवाल,डॉ. शालिनी मोहन,डॉ. गौरव दुबे,फमिली फिजीशियन,डॉ.अंबिका प्रसाद,डॉ.के एस गुप्ता डॉ. महेश चंद्रा,इस शिविर में कुल 242 मरीज आए।
What's Your Reaction?