ADM Law And Order सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, हार्ट अटैक की आशंका
माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। निधन की जानकारी मिलते ही कमिश्नर गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह समेत प्रशासन व पुलिस के आला अफसर उनके आवास पर पहुंचे कानपुर में उनके परिवार वालों को सूचना दी गई।

अपर जिला अधिकारी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रहे सुरजीत सिंह का उनके सुरसरि कालोनी स्थित सरकारी आवास में निधन हो गया। वह फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। गणेश नगर, कानपुर नगर का पता उनकी सर्विस बुक में है। दरवाजा खुलने के बाद वह कमरे में बेड पर मृत मिले। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। निधन की जानकारी मिलते ही कमिश्नर गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह समेत प्रशासन व पुलिस के आला अफसर उनके आवास पर पहुंचे कानपुर में उनके परिवार वालों को सूचना दी गई।
Also Read: Flight's Bomb Threat: विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों पर सरकार सख्त, मेटा और एक्स से मांगी मदद
बृहस्पतिवार को सुबह एडीएम के आवास पर जब उनकी नौकरानी पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद था। कॉल बेल बजाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो नौकरानी ने पड़ोस में रहने वाले अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस को जानकारी दी गई। थोड़ी देर में कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। दरवाजा खोलने पर एक कमरे में एडीएम गिरे हुए पाए गए। थोड़ी दूर पर खून भी बिखरा हुआ था। प्रारंभिक जांच के आधार पर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। एडीएम अपने आवास पर अकेले रहते थे और पिछले कई दिनों से कुछ अस्वस्थ भी चल रहे थे। इस बीच कमिश्नर गौरव दयाल और डीएम चंद्र विजय सिंह समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि एडीएम मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। कानपुर नगर के गणेश नगर में उनका परिवार रहता था। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार के सदस्य यहां के लिए रवाना हो गए हैं।
What's Your Reaction?






