'फेक किडनैपिंग’ की रील बनाने के चक्कर में पहुंच गए जेल, 4 लड़कों को पुलिस ने पकड़ा

लाखों के फॉलोअर्स वाले इंफ्लूएंसर भी भीड़ में अलग दिखने के लिए कभी गोबर में नहाया करते है तो कभी नाले के पानी में नींबू डालकर पी जाते है। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको कुछ अलग और अद्भुत देखने को मिलने वाला है।

Oct 25, 2024 - 00:46
 0  156
'फेक किडनैपिंग’ की रील बनाने के चक्कर में पहुंच गए जेल, 4 लड़कों को पुलिस ने पकड़ा

Viral Reel UP.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 4 लड़के सड़क किनारे रील बनाने के लिए 'फेक किडनैपिंग' कर रहे होते हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर उनकी यह हरकत पुलिस को नागरवार गुजरती है और वह उन चारों लड़कों को धर दबोचती है। इस पूरी घटना पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में रील बनाने वालों की जमकर मौज ले रहे हैं। रील का खुमार लोगों के सिर पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि वह कंटेंट की खोज में किसी भी रसातल में गिरने को तैयार रहते है। लाखों के फॉलोअर्स वाले इंफ्लूएंसर भी भीड़ में अलग दिखने के लिए कभी गोबर में नहाया करते है तो कभी नाले के पानी में नींबू डालकर पी जाते है। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको कुछ अलग और अद्भुत देखने को मिलने वाला है।

X पर इस वीडियो को पोस्ट करने वाले @SachinGuptaUP ने घटना से संबंधित पूरी जानकारी बताते हुए लिखा- मुजफ्फरनगर, यूपी में 4 लड़के अपहरण की Reel शूट कर रहे थे। पुलिस ने चारों रीलपुत्रों को धर दबोचा। नाम है गुलशेर, मोनिश, सादिक और समद। इस पोस्ट के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए है। कमेंट सेक्शन में लोग रील बनाने वाले लड़कों की जमकर मौज ले रहे हैं। वैसे इस पोस्ट को भी खबर लिखे जाने तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। इंटरनेट पर वायरल होने के चक्कर में 4 लड़के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ‘फेक किडनैपिंग’ करने पहुंचे होते है। उनका मकसद ‘फेक किडनैपिंग’ की वीडियो बनाकर फेमस होना रहता है। और यकीन मानिए होता भी ऐसा ही, वह चारों फेमस तो होते है। लेकिन उन्हें पुलिस उठाकर अपने साथ ले जाती है।

Also Read: ADM Law And Order सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

यूं खुलेआम पब्लिक प्लेस पर भय फैलाना किसी अपराध से कम नहीं होता है। इस वीडियो में एक चाट की दुकान पर खड़े एक लड़के को चाट खाते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान दो लड़के स्प्लेंडर बाइक पर आते है और उसे कुछ सूंघा कर बाइक के बीचोबीच बिठाकर ले जाने लगता है। इस दौरान बाइक चला रहे शख्स की चप्पल उतर जाती है और वह किक नहीं मार पाता है। खुलेआम किडनैपिंग होता देख लोग उसे रोकने के लिए आगे आते है। इसके बाद वह लड़के कैमरामैन की ओर इशारा करके कहते है कि यह सब वीडियो के लिए हो रहा है। जिसके बाद लोग हाथ न साफ कर पाने की निराशा से घटनास्थल से इधर-उधर चले जाते है। लेकिन इसके बाद आता है कहानी में ट्विस्ट और जानकारी के मुताबिक, इन चारों लड़कों को पुलिस दबोचकर अपने साथ ले जाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow