हरदोई न्यूज़: पुलिस के सामने दी गई तालिबानी सज़ा- बाइक चोरी करते पकड़े गए चोर की रस्सी से बांध कर हुई पिटाई।
- पाली थाने के सेमर झाला का मामला,वीडियो वायरल
हरदोई। ग्रामीणों ने बाइक चोरी कर रहे चोर को रंगे हाथों पकड़ कर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध कर उसकी अच्छी तरह से पिटाई की। तालिबानी सज़ा दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,उस वीडियो में बांध कर रखे गए चोर के पास कुर्सी पर एक कांस्टेबिल बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
मामला पाली थाने के सेमर झाला गांव का है। शनिवार को एक युवक गांव में टहलते हुए वहां खड़ी महिपाल की बाइक के पास पहुंचा और उसे चुराने की कोशिश करने लगा,उसी बीच कुछ ग्रामीणों ने उसे ऐसा करते देख लिया और उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर के हाथ-पैर रस्सी से बांध कर उसकी खूब पिटाई की। उसके पास से जदुनाथ उर्फ मटरू का चोरी किया बैग भी बरामद हुआ। पूछने पर उसने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र पंचम निवासी धनिकापुर म्योनी थाना सुरसा बताया। इसका पता होते ही वहां पुलिस पहुंच गई। ग्रामीण पुलिस के सामने उसकी पिटाई करते रहे,लेकिन उसने किसी को ऐसा करने से रोका नहीं।
उसके बाद उसे पकड़ कर ले गए। इस सारे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,उस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बांधकर रखे गए चोर के पास एक कांस्टेबिल कुर्सी पर बैठा अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है। फिलहाल इसे ले कर लोग तरह-तरह की बातें कर रहें है।
What's Your Reaction?