Amroha: डीएम निधि गुप्ता वत्स ने खुद झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता सेवा पखवाड़े का सन्देश, जागरूक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वच्छता के विषय को अच्छे से समझती हैं और नई पीढ़ी को संवारने का काम भी उनके हाथों में है।

Amroha News INA.
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने ग्राम पंचायत मखदूमपुर से स्वच्छता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर और प्राथमिक विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक घर, मोहल्ले, पंचायत तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है।
जिलाधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वच्छता के विषय को अच्छे से समझती हैं और नई पीढ़ी को संवारने का काम भी उनके हाथों में है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में रहने से बच्चे स्वस्थ होंगे और देश का उत्कृष्ट नागरिक बनकर देश सेवा में योगदान देंगे।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य उत्सव पर पेड़ लगाएं, जिससे शुद्ध वातावरण और स्वच्छ हवा मिले। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पठन-पाठन की स्थिति और कुपोषण के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख अमरोहा और बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: M. HARISH
What's Your Reaction?






