हरदोई न्यूज़: लाश से गहने उतारने के मामले में सीएमओ ने पाँच के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई।
रिपोर्ट- विजय लक्ष्मी सिंह
- हरदोई पोस्टमार्टम के दौरान लाश से गहने उतारने के मामले में पांच लोगों पर गिरी कार्रवाई की गाज।
- हरदोई पोस्टमार्टम के दौरान लाश से चोरी से गहने उतारने के मामले में पांच लोगों पर गिरी कार्रवाई की गाज।
- तीन संविदा कर्मियों की संविदा की समाप्त व दो लोगों को पोस्टमार्टम हाउस से हटाया।
- सीएमओ रोहतास कुमार की कड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप।
- साक्ष्य न मिलने पर दो स्वास्थ्य कर्मियों के लिए शासन को भी कार्यवाही के लिए लिखा पत्र।
हरदोई। यूपी के हरदोई जनपद में सनसनी खेज मामला सामने आया है। मामला हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस से जुड़ा हुआ है जहां पर शवों का विच्छेदन किया जाता है। हरदोई की एक महिला कांस्टेबल ने अपनी बहन के शव के पोस्टमार्टम के दौरान पोस्टमार्टम हाउस में चोरी से गहने उतारने की शिकायत जिले के अधिकारियों को की। फिर क्या इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली या खबर हवा की तरह सुर्खियां बन गई और सोशल साइटों पर वायरल होने लगी।
जिसमें हरदोई सीएमओ रोहताश ने सख्त रुख अपनाते हुए चार सदस्य डॉक्टर की टीम का गठन किया और शव के गहने उतारने के मामले में जांच कराई जिसमें पोस्टमार्टम हाउस में तैनात संविदा कर्मियों को गहने उतारने के मामले में संलिप्त पाते हुए पहले ही संविदा समाप्त करते हुए कार्रवाई की गई। और उनके संस्था को भी पत्र भेजा गया।
लेकिन कार्रवाई के बाद बौखलाए संविदा कर्मी के द्वारा अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया गया। जिसकी भी सीएमओ रोहतास कुमार ने चार सदस्यीय टीम से जांच कराते हुए एक सफाई कर्मी को भी लिप्त पाते हुए संविदा समाप्त की इसके साथ ही हुए शाक्ष्य के अभाव में दो फार्मासिस्ट को भी पोस्टमॉर्टम्स हाउस से हटाकर उनका तबादला कर दिया।
यूपी के हरदोई जनपद से इंसानियत को संसार कर देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस में महिला के शव के विच्छेदन के दौरान महिला के कानों की बाली एवं नाक की लौंग चोरी से निकालने का मामला सामने आया।
फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस में लाश से गहने चोरी के मामले में सीएमओ रोहतास कुमार ने पांच लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ा संदेश दिया है की योगीराज में किसी भी तरह का अपराध करना काफी महंगा पड़ सकता है। सीएमओ रोहतास कुमार की कड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।
साथ ही साथ सीएमओ ने एक कडा संदेश भी स्वस्थ्य विभाग को दिया है कि इस तरह की किसी भो घटना मे दोषियो को बक्सा नहीं जाएगा।
इतना ही नहीं सीएमओ हरदोई रोहतास कुमार के द्वारा गहने चोरी मामले में संलिप्त पाए जाने वाले दो संविदा कर्मियों के खिलाफ हरदोई कोतवाली देहात में डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पंकज मिश्रा के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देश दिए हैं। पोस्टमार्टम हाउस में गहने चोरी के मामले में हरदोई सीएमओ रोहतास कुमार ने खुद ही विस्तृत जानकारी दी।
What's Your Reaction?