Hardoi News: श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण में माह सितम्बर 2025 तक छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था बोर्ड के वेबपोर्टल पर करा दी गयी है - सहायक श्रमायुक्त
उक्त छूट समाप्त हो जाने के उपरान्त विभिन्न जनपदीय अधिकारियों द्वारा उक्त अवधि को विस्तारित किए जाने का अनुरोध किया...
Hardoi News: सहायक श्रमायुक्त सत्यवीर सिंह ने समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिक भाइयों को सूचित किया है कि बोर्ड का बेवपोर्टल 09 फरवरी 2024 से बंद होने के कारण ऐसे निर्माण श्रमिक जो ससमय नवीनीकरण एवं योजना मे आवेदन नहीं कर पाए तथा योजनान्तर्गत प्रावधानित समय-सीमा वेबपोर्टल बन्द होने के कारण समाप्त हो गयी, उन्हें वेबपोर्टल संचालित होने के उपरान्त नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करने हेतु माह मार्च-2025 तक छूट प्रदान की गयी थी।
उपर्युक्त क्रम में अवगत कराना है कि उक्त छूट समाप्त हो जाने के उपरान्त विभिन्न जनपदीय अधिकारियों द्वारा उक्त अवधि को विस्तारित किए जाने का अनुरोध किया गया। अभी भी कई ऐसे श्रमिक/आवेदनकर्ता है, जो कि विभिन्न कारणों जैसे श्रमिक पंजीयन में त्रुटि होने, पारिवारिक विवरण फीड न होने, जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट न होने, आधार सत्यापन न होने, अवाश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने, जानकारी का अभाव होने के कारणों से उक्त छूट का लाभ नहीं ले पाए हैं।
Also Read- Hardoi News: कृषक गोष्ठी का आयोजन, किसानों को निःशुल्क वितरित की गई तिल बीज मिनीकिट।
अतः श्रमिक हित में बोर्ड कार्यालय द्वारा उक्त छूट को माह सितम्बर 2025 तक विस्तारित करते हुए बोर्ड के वेबपोर्टल पर व्यवस्था कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के अन्तर्गत आवेदन किए जाने में योजनओं के समय-सीमा से सम्बन्धित सभी पैरामीटर्स में माह सितम्बर 2025 तक छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था वेबपोर्टल पर कर दी गयी है। श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण में माह सितम्बर 2025 तक छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था बोर्ड के वेबपोर्टल पर करा दी गयी है। यहाँ यह भी अवगत कराना है कि उक्त सम्बन्ध में माह सितम्बर 2025 के उपरान्त किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी न ही सम्बन्ध में किए गए किसी भी दावे को मान्य/स्वीकार्य किया जाएगा।
What's Your Reaction?